भारतीय महिला बीच कबड्डी टीम को स्वर्ण

फुकेट : भारतीय महिला बीच कबड्डी टीम ने एशियाई बीच खेलों के फाइनल में आज यहां मेजबान थाईलैंड को 61-28 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारत इन खेलों में 20वें स्थान पर रहा. भारतीय महिला टीम मध्यांतर तक 34-13 से आगे चल रही थी. उसने दूसरे हाफ में भी 27 अंक बनाये जबकि थाईलैंड 15 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 23, 2014 5:27 PM

फुकेट : भारतीय महिला बीच कबड्डी टीम ने एशियाई बीच खेलों के फाइनल में आज यहां मेजबान थाईलैंड को 61-28 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारत इन खेलों में 20वें स्थान पर रहा. भारतीय महिला टीम मध्यांतर तक 34-13 से आगे चल रही थी. उसने दूसरे हाफ में भी 27 अंक बनाये जबकि थाईलैंड 15 अंक ही बना पाया.

भारत की छह सदस्यीय टीम की अगुवाई ममता ने की. उनके अलावा प्रियंका, रणदीप कौर, काकोली बिस्वास, पायल चौधरी और परमेश्वरी अम्बालवनन शामिल थी. भारतीय पुरुष टीम कल सेमीफाइनल में पाकिस्तान से 28-39 से हार गयी थी और उसे कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. ईरान ने आज फाइनल में पाकिस्तान को 40-27 से हराकर पुरुष वर्ग का स्वर्ण पदक जीता.

इन खेलों में भारत ने दस पदक (दो स्वर्ण, एक रजत और सात कांस्य पदक) लेकर 20वां स्थान हासिल किया. भारत के लिये दूसरा स्वर्ण पदक हरिंदर पाल सिंह संधू ने स्क्वाश के पुरुष एकल में जीता. मेजबान थाईलैंड 126 पदक (56 स्वर्ण, 37 रजत और 33 कांस्य) के साथ शीर्ष पर रहा. चीन (48 पदक) दूसरे और दक्षिण कोरिया (37 पदक) तीसरे स्थान पर रहा.

Next Article

Exit mobile version