नयी दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम के कोच टैरी वॉल्श को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा गठित छह सदस्यों वाली समिति ने आज खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल से मुलाकात की.
गौरतलब है कि देश के मुख्य राष्ट्रीय कोच टैरी वॉल्श ने अपने अनुबंध को लेकर हॉकी इंडिया और साई के साथ बातचीत के नाकाम रहने के बाद आज आधिकारिक रुप से अपना पद छोड़ दिया. हालांकि अब भी एक नये प्रस्ताव पर काम किया जा रहा है जो ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले कोच के समक्ष रखा जाएगा.
साई के कार्यकारी निदेशक सुधीर सेतिया ने बयान में कहा, श्री टैरी वॉल्श आज दोपहर ढाई बजे समिति के साथ माननीय खेल मंत्री से मिले. मंत्री ने टैरी वॉल्श के हालिया प्रदर्शन की तारीफ की और भरोसा जताया कि वाल्श भारतीय हॉकी को आगे ले जाने के लिए सही व्यक्ति हैं.
सेतिया ने कहा, मंत्री ने पूरे संयम के साथ वाल्श के प्रस्तावों को सुना और उनपर सैद्धांतिक रुप से सहमति जतायी और समिति से और ब्यौरे पता करने को कहा. हालांकि वॉल्श ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया वापस जाने के लिए कुछ दिन चाहिए. वह इसके बाद अपने अनुबंध के नवीनीकरण की दिशा में सकारात्मक तरीके से पेश किए गए सभी प्रस्तावों पर दोबारा ध्यान देंगे.
वॉल्श का अनबुंध कल खत्म होने वाला था. उन्होंने पहले ही पिछले महीने अपना इस्तीफा सौंप दिया था. हॉकी इंडिया और साई द्वारा उनके टीम से जुडे फैसलों में ज्यादा असर और अपनी पसंद के सहयोगी स्टॉफ की मांगों को नामंजूर किए जाने पर उन्होंने ऐसा किया था.