गुवाहाटी : इंडियन सुपर लीग के मैच में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी और एफसी पुणे सिटी के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा. पुणे को 42वें मिनट में गोल करने का सुनहरा मौका मिला लेकिन नाइजीरियाई स्ट्राइकर मैकफेरलिन डुडु गेंद को नेट के भीतर नहीं डाल सके जबकि नार्थईस्ट का सिर्फ एक डिफेंडर उनके पीछे था.
मेजबान टीम को 82वें मिनट में मौका मिला जब जाम्बिया के मिडफील्डर कोंडवानी एमटोंगा ने गेंद स्पेनिश फारवर्ड सर्जियो कोंट्रेरास पेड्रो उर्फ कोके को दी लेकिन वह उसे गोल में नहीं बदल सके. मैच की शुरुआत काफी रोमांचक हुई जब पुणे के डिफेंडर प्रीतम कोताल ने छठे मिनट में विरोधी गोल पर हमला बोला लेकिन नाकाम रहे.
मेजबान टीम को 18वें और 21वें मिनट में दो कार्नर मिले लेकिन वह उन्हें गोल में नहीं बदल सकी. मिडफील्डर एलेन डेओरी और स्पेनिश डिफेंडर जोआन कैपडेविला मेंडेज के हेडर निशाने पर नहीं लगे. नार्थ ईस्ट के लिये 27वें मिनट में कोके ने एमटोंगा के लिये मौका बनाया जिसे वह भुना नहीं पाये. रैफरी प्रांजल बनर्जी ने पुणे के मिडफील्डर मिस्र के कोस्तास कैटसूरानिस और नार्थ ईस्ट के डिफेंडर राबिन गुरंग को पीले कार्ड दिखाये.