तेहरान : तेहरान में वॉलीबॉल मैच के दौरान एक अजीबोगरीब वाक्या देखने को मिला. मैच देखने पहुंची एक ब्रिटिश ईरानी महिला को गिरफ्तार कर उसे एक साल के लिए जेल में डाल दिया गया. दरअसल ईरान में पुरुषों के मैच देखने के लिए महिलाओं को इजाजत नहीं है. इसके खिलाफ चलते हुए उस महिला ने मैच देखने पहुंची, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
ईरान के एक अदालत ने वॉलीबॉल मैच में शामिल होने का प्रयास करने वाली उस ब्रिटिश ईरानी महिला को एक साल की सजा सुनाई. हालांकि इस फैसले की कडी निंदा की जा रही है. लंदन की 25 वर्षीय विधि स्नातक घोनचेह घवामी के मामले ने दोहरी राष्ट्रीयता और सुनवाई से पहले लंबी हिरासत के कारण राजनीतिक ध्यान खींचा.
इस महिला को 20 जून को आजादी स्टेडियम से हिरासत में लिया गया जहां ईरान की राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम को इटली के खिलाफ मैच खेलना था. इस महिला को कुछ घंटों के भीतर रिहा कर दिया गया था लेकिन कुछ दिन बाद उसे फिर से गिरफ्तार किया गया था. उसके वकील अलीजादेह तबाताबेइ के हवाले से ईरानी मीडिया ने कहा, फैसले के अनुसार, उसे (महिला को) एक वर्ष की सजा हुई.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि ईरान में महिलाओं को पुरुषों के मैच देखने पर प्रतिबंध है. ईरानी महिला इस बैन के खिलाफ चलते हुए अपने कुछ महिला मित्रों के साथ वॉलीबॉल का मैच देखने पहुंची. बाद में उन्हें और महिला फोटोग्राफरों को बाहर निकाला गया और हिरासत में लिया गया. बाद में इन महिलाओं के खिलाफ अदालत में केस चलाया गया.