नयी दिल्ली : इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) फेयरप्ले पुरस्कार ट्रॉफी का आज अनावरण किया गया. मालूम हो कि देश में फुटबॉल की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर इसी महीने कोलकाता में इंडियन सुपर लीग फुटबॉल का आगाज किया गया.
सुनहरे रंग की सीटी के आकार में बनाई गई दो फुट की इस ट्रॉफी को आइएसएल साझेदार मुथूट ग्रुप ने पेश किया. यह ट्रॉफी फुटबॉल लीग के आखिर में सबसे ज्यादा फेयरप्ले अंक हासिल करने वाली टीम को दी जायेगी.