नयी दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम विश्व की शीर्ष पांच टीमों में शामिल होने के लिए अग्रसर है. एशियन गेम 2014 में स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारतीय टीम के कोच टैरी वाल्श ने कहा कि टीम में अभी बहुत सुधार करने की जरूरत है.
हमने दीर्घकालीन लक्ष्य लय किये हैं और यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि हमारी दिशा सही है. हम विश्व कप में नौवें स्थान पर रहे और राष्ट्रमंडल खेलों का फाइनल हार गए लेकिन हमारे प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा , अभी भी कई पहलुओं पर और काम करने की जरुरत है लेकिन यह कह सकते हैं कि हम उस दिशा में बढ़ रहे हैं जो वास्तव में 2016 तक भारत को विश्व की शीर्ष पांच छह या चार टीमों में ले जा सकती है.
एशियाड में सफलता के बाद सरदार सिंह की अगुवाई वाली टीम से अब हर टूर्नामेंट में अधिक अपेक्षायें होंगी लेकिन इस आस्ट्रेलियाई कोच ने हाकीप्रेमियों से यथार्थवादी अपेक्षाएं रखने की अपील की.