कराची : पूर्व हाकी ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों तथा राष्ट्रीय जूनियर टीम के तीन अधिकारियों समेत आठ लोगों को पुलिस ने लाहौर में जुआ खेलते हुए हिरासत में लिया है. राष्ट्रीय जूनियर टीम के कोच कमर इब्राहिम, मोहम्मद हरफान सीनियर और कामरान अशरफ तथा अन्य हाकी ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय खिलाडी दानिश कलीम, अंजुम सईद और सोहेल अशरफ को गिरफ्तार किया गया है.
खिलाडियों को गालिब मार्केट पुलिस द्वारा स्थानीय होटल से गिरफ्तार किया गया, जहां वे जुआ खेल रहे थे. एसएचओ नासिर हमीद ने कहा, ‘‘इनके साथ एक महिला भी थी और हमने इनके पास से हजारों रुपये, मोबाइल फोन और कार्ड हासिल किये हैं.’’