अमेरिकी ओपन से वापसी कर सकते हैं फेडरर

न्‍यूयार्क : पीछले अमेरिकी ओपन में शर्मनाक हार का सामना करने वाले रोजर फेडरर इस बार खिताब के प्रबल दावेदार में शामिल होंगे और इस ग्रैंडस्‍लैम से वापसी कर सकते है.अमेरिकी ओपन 2013 के चौथे दौर में टामी राबरेडो से हारे फेडरर का बोरिया बिस्तर आलोचकों ने बंधवा दिया था. उन्होंने हालांकि सिनसिनाटी में छठा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2014 1:38 PM
न्‍यूयार्क : पीछले अमेरिकी ओपन में शर्मनाक हार का सामना करने वाले रोजर फेडरर इस बार खिताब के प्रबल दावेदार में शामिल होंगे और इस ग्रैंडस्‍लैम से वापसी कर सकते है.अमेरिकी ओपन 2013 के चौथे दौर में टामी राबरेडो से हारे फेडरर का बोरिया बिस्तर आलोचकों ने बंधवा दिया था. उन्होंने हालांकि सिनसिनाटी में छठा और अपने कैरियर का 80वां खिताब जीतकर वापसी की है.
फेडरर ने 2004 से 2008 तक लगातार पांच अमेरिकी ओपन खिताब जीते. अपने कैरियर में 17 ग्रैंडस्लैम जीत चुके फेडरर ने आखिरी ग्रैंडस्लैम विम्बलडन 2012 जीता था. इस बार विम्बलडन फाइनल में पहुंचकर उन्होंने फार्म में लौटने के संकेत दिये जिसमें उन्होंने दुनिया के नंबर एक खिलाडी नोवाक जोकोविच ने हराया था.
उसके बाद से स्विस स्टार फेडरर टोरंटो में उपविजेता रहे और सिनसिनाटी मास्टर्स जीता. फेडरर ने कहा ,‘‘ मेरा आत्मविश्वास कम नहीं हुआ है. मुझे पता है कि कैसे खेलना है और मैं उसी तरह का प्रदर्शन करुंगा.’’

Next Article

Exit mobile version