मांट्रियल : विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने रोजर्स कप मुकाबले में लुसी साफारोवा को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. जबकि मारिया शारापोवा को तीसरे राउंड में हारकर डब्ल्यूटीये मांट्रियल हार्डकोर्ट टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. सेरेना ने चेक गणराज्य की लुसी साफारोवा को 7.5 ,6.4 से शिकस्त दी. अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिन वोजनियाकी से होगा जिन्होंने अमेरिकी क्वालीफायर शेल्बी रोजर्स को 6.1 , 6.0 से मात दी.
रुस की कैटरीना माकारोवा ने दूसरी वरीयता प्राप्त क्वितोवा को 6.4 , 1.6 , 6.2 से शिकस्त दी जबकि स्पेन की कार्ला सुआरेज नावारो ने चौथी वरीयता प्राप्त शारापोवा को 6.2 , 4.6 , 6.2 से हराकर उलटफेर किया. मई में पुर्तगाल ओपन से अपना पहला डब्ल्यूटीए टूर खिताब जीतने वाली नावारो का सामना अब वीनस विलियम्स से होगा जिन्होंने एंजेलिक कर्बर को हराया.
माकारोवा की भिडंत क्वालीफायर कोको वांडेवेघे से होगी जिन्होंने सातवीं वरीयता प्राप्त येलेना यांकोविच को शिकस्त दी. तीसरी वरीय एग्निस्का रादवांस्का क्वार्टर फाइनल में आठवीं वरीय विक्टोरिया अजारेंका से भिडेंगी.