ग्लास्गो : कॉमनवेल्थ गेम्स का आज समापन हो रहा है. 23 जुलाई से ग्लास्गो में चल रहे गेस्स का आज आखिरी दिन है. भारत ने राष्ट्रमंडल में अच्छा प्रदर्शन किया है. भारतीय खिलाडि़यों ने भारत को अभी तक 14 स्वर्ण दिलाने में कामयाब हुए हैं. भारत को अभी तक कुल 51 पदक मिले हैं. समापन समारोह में भारत की महिला चक्का फेंक खिलाड़ी सीमा पूनिया यहां राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह में भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी.
सीमा ने शुक्रवार को महिला चक्का फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता था. मिशन प्रमुख राज सिंह ने बताया कि यहां हेम्पडेन पार्क में समारोह में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल के सदस्य ट्रैक सूट में नजर आएंगे.