ग्लास्गो: जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल ने आज यहां महिला युगल फाइनल में जेनी डंकाल्फ और लौरा मासारो की जोडी को सीधे गेम में पराजित कर स्वर्ण पदक जीतकर भारत को राष्ट्रमंडल खेलों का पहला स्क्वाश पदक हासिल किया.
पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोडी को बेस्ट आफ थ्री गेम के फाइनल में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पडी और उन्होंने इंग्लैंड की जोडी को 11-6 , 11-8 से आसानी से मात दी.
भारतीय जोडी को हालांकि दूसरे गेम में हल्की सी परेशानी हुई जब वे एक समय 2-7 से पिछड रही थी लेकिन दीपिका और जोशना ने शानदार वापसी करते हुए अंत में इस जीत को बहुत आसान बना दिया.
इंग्लैंड की जोडी ने 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक हासिल किया था.इंग्लैंड ने इस बात से संतोष किया कि एलीसन वाटर्स और एम्मा बेडोएस ने आस्ट्रेलिया की कासे ब्राउन और रशेल ग्रिनहैम की जोडी को हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया जिससे देश पदक तालिका में शीर्ष पर कायम है.
भारत पांचवें स्थान पर बरकरार है, हालांकि उसके स्वर्ण पदकों की संख्या अब 14 हो गयी है और ओवरआल पदक 55 हैं जिसमें 25 रजत और 16 कांस्य शामिल हैं.