ग्लास्गो : ओलंपिक कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त और बबीता कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्धा में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन बदस्तूर जारी रखा जबकि जिम्नास्टिक में दीपा करमाकर ने वाल्ट स्पर्धा में कांस्य जीतकर इतिहास रच दिया.
योगेश्वर ने पुरुषों के 65 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण जीता जबकि बबीता ने महिलाओं के 55 किलो वर्ग में पीला तमगा हासिल किया. गीतिका जाखड (63 किलो) को हालांकि रजत से ही संतोष करना पडा. पुरुषों के 86 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में पवन कुमार ने कांस्य पदक जीता.
जिम्नास्टिक में करमाकर ने पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला जिम्नास्ट बन गयीं. त्रिपुरा की 20 वर्षीय दीपा ने महिला वाल्ट के फाइनल में 14.366 अंक से तीसरा स्थान हासिल किया.
भारत के अब कुल 46 पदक हो गए हैं जिनमें 12 स्वर्ण, 20 रजत और 14 कांस्य है. भारत पदक तालिका में छठे स्थान पर काबिज है. इंग्लैंड 115 पदक लेकर शीर्ष पर है जबकि आस्ट्रेलिया 110 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है. कनाडा तीसरे, स्काटलैंड चौथे और न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर है.
कुश्ती स्पर्धा का आखिरी दिन भारत के लिये अच्छा रहा. योगेश्वर ने आसानी से फाइनल में प्रवेश किया. उसने बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अपने तीनों मुकाबले जीते. पहले उसने स्काटलैंड के एलेक्स ग्लाडकोव को 4 . 0 से हराया. उसके बाद स्काटलैंड के ही गेरेथ जोंस को क्वार्टर फाइनल में मात दी. उसने सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका के चामारा परेरा को 5-0 से शिकस्त दी.
फाइनल में उसने दबदबा कायम रखते हुए कनाडा के जेवोन बालफोर को सिर्फ 1: 53 सेकंड में हरा दिया. इससे पहले बबीता ने फाइनल में ब्रिटानी लावेरड्यूर को 9-2 से शिकस्त देकर आज भारत को पहला स्वर्ण दिलाया.
महिलाओं के 63 किलो वर्ग में हालांकि गीतिका को कनाडा की डेनियेले लापेजे ने एकतरफा फाइनल में 7-0 से हरा दिया. पुरुषों के 86 किलो वर्ग में भारत के पवन कुमार ने पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को 3-1 से हराकर कांस्य पदक जीता. हाकी में पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया के बाद पूल में दूसरे स्थान पर रही भारतीय टीम न्यूजीलैंड से खेलेगी जबकि आस्ट्रेलिया की टक्कर इंग्लैंड से होगी.
भारतीय स्क्वाश खिलाडी जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल महिला युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गई. पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोडी ने छठी वरीयता प्राप्त न्यूजीलैंड की जोएले किंग और अमांडा लैंडर्स मर्फी को 11-9, 11-5 से हराया.
अब वे राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को स्क्वाश का पहला पदक दिलाने से एक जीत दूर हैं. पल्लीकल मिश्रित युगल प्री क्वार्टर फाइनल में सौरव घोषाल के साथ खेलेंगी. इससे पहले सौरव घोषाल और हरिंदर पाल संधू राष्ट्रमंडल खेल पुरुष युगल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए. सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोडी को आठवीं वरीयता प्राप्त स्टुअर्ट क्राफोर्ड और ग्रेग लोबान ने 11-5, 11-8, 11-9 से मात दी. बैडमिंटन में पारुपल्ली कश्यप, आरएमवी गुरुसाईदत्त और पीसी तुलसी ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.
दिल्ली खेलों के कांस्य पदकधारी कश्यप ने आस्ट्रेलिया के जेफ थो को 21-7 , 21-8 से हराने में केवल 24 मिनट लिये जबकि तुलसी ने कनाडा की रशेल होंडेरिच को 31 मिनट के मैच में 21-12 , 21-7 से पराजित किया.
गुरुसाईदत्त ने पुरुष एकल मैच में कनाडा के एंड्रयू डिसूज को 27 मिनट में 21-13 , 21 -9 से शिकस्त दी. उनका सामना दुनिया के 18वें नंबर और शीर्ष वरीय मलेशिया के चोंग वेई फेंग से होगा.
दुनिया के 22वें नंबर के खिलाडी कश्यप अब डेरेन लियू से भिडेंगे. तुलसी का सामना दुनिया की 33वें नंबर की जिंग यि टी से होगा.
टेबल टेनिस में भारत के अचंता शरत कमल और एंथोनी अमलराज पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए.टीम चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके शरत कमल ने अमलराज के साथ मिलकर इंग्लैंड के डैनी रीड और सैम वाकर को 12-10, 11-6, 7-11, 11-8 से हराया.
शरत कमल और के शमिनी की अनुभवी जोडी को हालांकि मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में रीड और कैली सिबले के हाथों 7-11, 9-11, 11-5, 14-12, 4-11 से पराजय ङोलनी पडी. वहीं सौम्यजीत घोष और हरमीत देसाई को सिंगापुर के जियो निंग और लि हू ने 11-9, 11-8, 11-8 से हराया.
इससे पहले उदीयमान खिलाडी मणिका बत्र ने महिला एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जबकि शीर्ष टेबल टेनिस खिलाडी अचिंत शरत कमल ने पुरुष युगल और मिश्रित युगल के क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी.
दिल्ली की 19 वर्षीय बत्र ने दो गेम से पिछडने के बाद वापसी करते हुए कनाडा की एंकी लुओ को 11-13 , 11-7 , 8-11 , 11-2 , 11-7 , 11-9 से शिकस्त दी. भारत लॉन बाल्स पुरुष फोर्स टीम नोरफोक आइलैंड को 26 . 4 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई.
भारतीय टीम में कमल कुमार शर्मा, चंदन कुमार सिंह, समित मल्होत्र और दिनेश कुमार ने क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज की. अब उनका सामना सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा.