ग्लास्गो: ओलंपिक रजत पदक विजेता निशानेबाज विजय कुमार 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे.
विजय ने दो क्वालीफिकेशन राउंड में 555 अंक बनाए और वह सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने चूक गए. क्वालीफाइंग राउंड में शीर्ष छह पर रहने वाले निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई.
स्पर्धा में चुनौती पेश कर रहे एक अन्य भारतीय हरप्रीत सिंह 573 अंक के साथ क्वालीफिकेशन राउंड में शीर्ष पर रहे.आस्ट्रेलिया के ब्रूस क्विक (572) और डेविड जे चैपमैन (568) ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.