ग्लास्गो: भारत की अनाका अलंकामोनी, हरिंदर पाल संधू और महेश मंगांवकर ने ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की स्क्वाश प्रतियोगिता में आज अपने अपने शुरुआती एकल मुकाबलों में जीत दर्ज की.
अलंकामोनी ने राउंड 32 में कीनिया की खालका निमजी को 11-2, 11-3, 11-6 से हराया. उनका अगला मुकाबला मलेशिया की 15वीं वरीय डेलिया अर्नोल्ड से होगा.भारत की चोटी की खिलाडी दीपिका पल्लिकल और अनुभवी जोशना चिनप्पा को पहले दौर में बाई मिली है.
पुरुष एकल में मंगावकर ने राउंड 64 में कीनिया की हरदीप रील को आसानी से हराया. उन्हें अब इंग्लैंड के तीसरे वरीय पीटर बार्कर की कडी चुनौती का सामना करना है.
संधू ने भी नार्दर्न आयरलैंड के माइकल क्रेग को 11-9, 11-5, 11-5 से हराकर अच्छी शुरुआत की. भारत के पुरुष वर्ग में शीर्ष खिलाडी सौरव घोषाल सेंट विन्सेंट जुलेस स्नैग से भिडेंगे.