बेलो होरिजोंटे : पांच बार के चैंपियन ब्राजील के फुटबॉल इतिहास का सबसे काला अध्याय लिखते हुए जर्मनी ने उसे 7-1 से हरा कर रिकॉर्ड आठवीं बार विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया और इसके साथ ही फुटबॉल का दीवाना मेजबान देश शोक के सागर में डूब गया. ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रुसेफ ने टीम की हार पर गहरा दुख जताया है.
डिल्मा ने ट्वीट किया : हर ब्राजीलवासी की तरह मैं भी इस हार से दुखी हूं. मैं देश के खिलाडि़यों, प्रशंसकों और की तरह ही इस गहरे शोक को महसूस कर रही हूं. उन्होंने एक ब्राजील के गाने का उल्लेख करते हुए लिखा : ब्राजील, गेट अप, डस्ट योरसेल्फ ऑफ एंड मूव फॉरवर्ड. जिसका मतलब है : ब्राजील खड़े हो, अपनी धूल झाड़ो और आगे बढ़ो.
* सबसे शर्मनाक हार
घायल सुपरस्टार नेमार के बिना जज्बातों से भरा सेमीफाइनल मुकाबला खेलनेवाली ब्राजीली टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में यह सबसे शर्मनाक हार है. जर्मनी ने जापान में 2002 फाइनल में 0-2 से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया. जर्मनी के लिए थॉमस मूलर ने 11वें मिनट में पहला गोल किया. इसके बाद मिरोस्लाव क्लोसे (23वां), टोनी क्रूस (24वां और 26वां), सैमी केदिरा (29वां) और आंद्रे शूर्ले (69वां और 79वां) ने गोल दागे. ब्राजील के लिए एकमात्र गोल 90वें मिनट में ऑस्कर ने किया, लेकिन तब तक टीम का फुटबॉल के इस महासमर से बाहर होना तय हो चुका था. निलंबित कप्तान थिएगो सिल्वा के बगैर टीम अमैच्योर क्लब टीम से भी बदतर खेल रही थी. क्लोसे विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक गोल करनेवाले खिलाड़ी बन गये, जिन्होंने मंगलवार को अपना 16वां गोल दागा. उन्होंने ब्राजील के रोनाल्डो को पछाड़ा, जिनके नाम 15 गोल हैं. इसके अलावा वह चार विश्व कप सेमीफाइनल खेलनेवाले भी इकलौते खिलाड़ी बन गये.
* क्लोसे के नाम सर्वाधिक गोल
क्लोसे विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक गोल करनेवाले खिलाड़ी बन गये, जिन्होंने मंगलवार को अपना 16वां गोल दागा. उन्होंने ब्राजील के रोनाल्डो को पछाड़ा, जिनके नाम 15 गोल हैं. इसके अलावा वह चार विश्व कप सेमीफाइनल खेलनेवाले भी इकलौते खिलाड़ी बन गये.