IPL 2019: एक ओवर में क्रिस गेल और सैम कुरेन का विकेट लेने वाले लामिछाने ने कही ये बात

नयी दिल्ली : नेपाल के युवा स्पिनर संदीप लामिछाने को आईपीएल में कम ही मौके मिले हैं लेकिन उसने इसे चुनौती की तरह लेते हुए कहा कि वह हर मौके पर खुद को साबित करने के लिये उतरते हैं. लामिछाने ने शनिवार को एक ओवर में क्रिस गेल और सैम कुरेन के विकेट लेकर किंग्स […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 21, 2019 1:41 PM

नयी दिल्ली : नेपाल के युवा स्पिनर संदीप लामिछाने को आईपीएल में कम ही मौके मिले हैं लेकिन उसने इसे चुनौती की तरह लेते हुए कहा कि वह हर मौके पर खुद को साबित करने के लिये उतरते हैं. लामिछाने ने शनिवार को एक ओवर में क्रिस गेल और सैम कुरेन के विकेट लेकर किंग्स इलेवन पंजाब को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया.

अठारह बरस के लामिछाने ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं हमेशा से अपना काम करना चाहता था. मुझे जब भी मौका मिले , मैं खुद को साबित करना चाहता हूं.’ उसने कहा ,‘‘ कई बार निराशा होती है कि अंतिम 11 में जगह नहीं मिली लेकिन आखिर में सभी तो नहीं खेल सकते. टीम प्रबंधन की अपनी रणनीति है और उनकी क्रिकेट की समझ हमसे कहीं ज्यादा है. वे हालात के अनुसार अंतिम एकादश उतारते हैं.’

फिरोजशाह कोटला की पिच को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं लेकिन इस स्पिनर ने कहा कि बाकी दो मैचों में भी वह ऐसी ही पिच देखना चाहेंगे. उन्होंने कहा ,‘‘ पिच अच्छी थी. शुरूआत में थोड़ा टर्न ले रही थी लेकिन गेंद बल्ले पर आ रही थी । ओस के कारण भी गेंदबाजों को गेंद पर पकड़ बनाने में दिक्कत हुई.’

Next Article

Exit mobile version