सीबीआई ने भ्रष्टाचार मामले में SAI निदेशक समेत चार अधिकारियों को किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली :सीबीआई ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में वृहस्पतिवार को निदेशक समेत चार अधिकारियों तथा दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यहां लोदी रोड इलाके में स्थित खेल प्रशासक के कार्यालय में छापे के दौरान गिरफ्तारियां की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 17, 2019 9:13 PM

नयी दिल्ली :सीबीआई ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में वृहस्पतिवार को निदेशक समेत चार अधिकारियों तथा दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि यहां लोदी रोड इलाके में स्थित खेल प्रशासक के कार्यालय में छापे के दौरान गिरफ्तारियां की गयीं. साई सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के अधिकारी शाम में करीब पांच बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम स्थित साई मुख्यालय पहुंचे और कथित कर्मचारियों की तलाश एवं पूछताछ के लिए पूरे परिसर को सील कर दिया. सीबीआई की कार्रवाई जारी है और आगे के ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

Next Article

Exit mobile version