मैसी के जलवे से अर्जेटीना जीता

रियो डि जनेरो (ब्राजील) : स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी के दूसरे विश्व कप गोल से अर्जेंटीना ने बोसनिया-हर्सेगोविना पर 2-1 की करीबी जीत से शुरुआत की, जबकि विपक्षी टीम ने अपने पदार्पण में प्रभावित किया. मेसी ने 65वें मिनट में गोंजालो हिगुएन के पास पर दो डिफेंडरों को छकाते हुए बायें पैर से गोल कर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 17, 2014 6:20 AM

रियो डि जनेरो (ब्राजील) : स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी के दूसरे विश्व कप गोल से अर्जेंटीना ने बोसनिया-हर्सेगोविना पर 2-1 की करीबी जीत से शुरुआत की, जबकि विपक्षी टीम ने अपने पदार्पण में प्रभावित किया. मेसी ने 65वें मिनट में गोंजालो हिगुएन के पास पर दो डिफेंडरों को छकाते हुए बायें पैर से गोल कर 78,800 लोगों की क्षमतावाले स्टेडियम में अर्जेंटीनी प्रशंसकों को खुशियां मनाने का मौका दिया.

गेंद नेट में पहुंचने से पहले बायें पोस्ट से टकरायी थी, जिससे अर्जेंटीना की बढ़त दोगुनी हो गयी. इस 26 वर्षीय स्टार फुटबॉलर का विश्व कप फुटबॉल में यह दूसरा गोल है. उन्हें इसे हासिल करने में आठ साल और 623 मिनट लगे. उन्होंने पहला गोल 2006 में सर्बिया मोंटेनेग्रो के खिलाफ किया था. बोसनिया के लिए अच्छी शुरुआत नहीं हुई, उसने सीड कोलासिनाच द्वारा आत्मघाती गोल से अर्जेटीना को 1-0 से आगे कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version