भारतीय महिला हॉकी टीम युवा ओलंपिक के सेमीफाइनल में

ब्यूनस आयर्स : भारतीय महिला हॉकी टीम ने पोलैंड को 3-0 से हराकर युवा ओलंपिक खेलों की हॉकी फाइव्स स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत के लिये लालरेम्सियामी (10वां मिनट), कप्तान सलीमा टेटे (14वां) और बलजीत कौर (14वां) ने गोल दागे. पहले हॉफ में पोलैंड को दूसरे मिनट में गोल करने का मौका […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 13, 2018 3:13 PM

ब्यूनस आयर्स : भारतीय महिला हॉकी टीम ने पोलैंड को 3-0 से हराकर युवा ओलंपिक खेलों की हॉकी फाइव्स स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

भारत के लिये लालरेम्सियामी (10वां मिनट), कप्तान सलीमा टेटे (14वां) और बलजीत कौर (14वां) ने गोल दागे. पहले हॉफ में पोलैंड को दूसरे मिनट में गोल करने का मौका मिला लेकिन विक्टोरिया जिमरमैन भारतीय गोलकीपर बिछू खरीबाम को छका नहीं सकी.

भारत की मुमताज खान भी गोल करने के करीब पहुंचे लेकिन विरोधी गोलकीपर ने उनके प्रयास को नाकाम कर दिया. लालरेम्सियामी ने दसवें मिनट में गोल करके भारत को बढ़त दिलाई. भारत की बढ़त 14वें मिनट में सलीमा ने दुगुनी की जबकि इसी मिनट बलजीत ने तीसरा गोल दागा.

Next Article

Exit mobile version