विंटर ओलंपिक : तेज हवाओं के कारण तहस-नहस हुआ ओलंपिक पार्क, 16 घायल

प्योंगचांग : तेज हवाओं के कारण यहां शीतकालीन ओलंपिक के मुख्य आयोजन स्थल गेंगनियोंग ओलंपिक पार्क पर सब कुछ तहस-नहस हो गया. जिसमें करीब 16 लोग घायल हो गये. तेज हवाओं से होर्डिंग, टेंट और साजो सामान चारो तरफ बिखर गये. इसमें 13 स्टाफ और तीन दर्शक मामूली घायल हो गये. इसकी वजह से कल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 15, 2018 4:33 PM

प्योंगचांग : तेज हवाओं के कारण यहां शीतकालीन ओलंपिक के मुख्य आयोजन स्थल गेंगनियोंग ओलंपिक पार्क पर सब कुछ तहस-नहस हो गया. जिसमें करीब 16 लोग घायल हो गये. तेज हवाओं से होर्डिंग, टेंट और साजो सामान चारो तरफ बिखर गये.

इसमें 13 स्टाफ और तीन दर्शक मामूली घायल हो गये. इसकी वजह से कल आइस खेलों की चार स्पर्धाओं के आयोजक प्लाजा को दर्शकों के लिये बंद करना पड़ा. खेलों की आयोजन समिति के प्रवक्ता सुंग बाइक यू ने बताया कि करीब 60 टेंट क्षतिग्रस्त हुए और 120 रेलिंग गिर गई.

Next Article

Exit mobile version