US Open: कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण नोवाक जोकोविच यूएस ओपन से भी बाहर

नोवाक जोकोविच को यूएस ओपन में खेलने के लिए अमेरिका की यात्रा करने की अनुमति नहीं मिली है. क्योंकि उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए टीम नहीं लगवाया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे कुछ भी हो जाये कोरोना रोधी वैक्सीन नहीं लगवायेंगे. आगे आने वाले टूर्नामेंट का इंतजार करेंगे.

By Agency | August 25, 2022 11:10 PM

न्यूयार्क : नोवाक जोकोविच यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पायेंगे क्योंकि उन्होंने कोविड-19 से बचने के लिए टीकाकरण नहीं करवाया है और इसलिए उन्हें अमेरिका की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गयी है. जोकोविच ने यूएस ओपन के ड्रॉ जारी होने से कुछ देर पहले गुरुवार को ट्विटर पर वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम से हटने की घोषणा की.

अगले टूर्नामेंट का है इंतजार

जोकोविच ने लिखा, अफसोस कि मैं इस बार यूएस ओपन के लिए न्यूयॉर्क की यात्रा नहीं कर पाऊंगा. मैं सकारात्मक बना रहूंगा और अगली प्रतियोगिता में भाग लेने का इंतजार करूंगा. यूएस ओपन फ्लशिंग मीडोज ने सोमवार से शुरू होगा. सर्बिया के 35 वर्षीय जोकोविच ने 21 ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिताएं जीती हैं जिनमें यूएस ओपन के तीन खिताब भी शामिल हैं.

Also Read: Wimbledon 2022: नोवाक जोकोविच सातवीं बार बने विंबलडन चैंपियन, फाइनल मुकाबले में निक किर्गियोस को हराया
तीन बार जीता है यूएस ओपन

उन्होंने 2011, 2015 और 2018 में न्यूयॉर्क में खिताब जीते थे. जोकोविच यूएस ओपन में छह बार उपविजेता भी रहे हैं. पिछले साल एक वर्ष में चारों ग्रैंड स्लैम जीतने का उनका सपना दानिल मेदवेदेव ने यहां फाइनल में तोड़ दिया था. जिन विदेशी नागरिकों ने कोविड-19 का टीका नहीं लगाया है उन्हें अमेरिका या कनाडा में प्रवेश की अनुमति नहीं है और जोकोविच ने कहा कि भले ही उन्हें कुछ टूर्नामेंट में खेलने से रोका जाए लेकिन वह तब भी टीकाकरण नहीं करवायेंगे.

टीका नहीं लगवायेंगे जोकोविच

टीकाकरण नहीं होने के कारण ही जोकोविच इस साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भाग नहीं ले पाये थे. इसके अलावा उन्हें उत्तर अमेरिका में कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बाहर रहना पड़ा. उन्होंने फ्रेंच ओपन में भाग लिया जहां वह क्वार्टर फाइनल में राफेल नडाल से हार गये थे. इसके बाद उन्होंने विंबलडन में भाग लिया और खिताब जीता.

Also Read: Wimbledon: जोकोविच बिना कोरोना टीका लिये खेल पायेंगे विंबलडन, ब्रिटेन में एंट्री के लिए कोई पाबंदी नहीं

Next Article

Exit mobile version