PV Sindhu HS Prannoy Enters Malaysia Masters 2023 Quarterfinals: भारत के स्टार शटलर पीवी सिंधू और एचएस प्रणय ने गुरुवार को कुआलालंपुर में चल रहे मलेशिया मास्टर्स 2023 के धमाकेदार अंदाज में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने महिला एकल में जहां जापान की आया ओहोरी को आसानी से सीधे गेम में हराया वहीं प्रणय को चीन के शी फेंग ली को हराने के लिए तीन गेम तक संघर्ष करना पड़ा.
सिंधू ने ओहोरी को आसानी से हराया
पहले कोर्ट पर उतरने वाली विश्व में 13वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने ओहोरी पर दबदबा बनाए रखा और जापान की विश्व में 28वें नंबर की खिलाड़ी को 40 मिनट तक चले मैच में 21-16, 21-11 से हराया. अब सिंधू सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए क्वार्टर फाइनल में चीन की ही यी मैन झांग से भिड़ेगी.
प्रणय ने वर्ल्ड नंबर 11 खिलाड़ी को दी मात
वहीं, दुनिया में नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके विश्व में 11वें नंबर के खिलाड़ी ली को एक घंटा 10 मिनट तक चले मैच में 13-21, 21-16, 21-11 से हराया.प्रणय अब इंडोनेशिया के तीसरी वरीयता प्राप्त जोनाथन क्रिस्टी और जापान के केंटा निशिमोटो के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे. पुरुष एकल शटलर लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत बाद में दिन में खेलेंगे. यह साल भारतीय शटलरों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वे 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक हांग्जो एशियाई खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे जहां वे एकल, युगल और टीम स्पर्धा दोनों में प्रतिस्पर्धा करेंगे.
सिंधू ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में जीता था गोल्ड
सिंधु ने 2014 में टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था जबकि 2018 संस्करण में उन्होंने महिला एकल में रजत पदक जीता था. कुल मिलाकर सिंधु का बहु-खेल आयोजनों में एक प्रभावशाली रिकॉर्ड है क्योंकि उन्होंने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में स्वर्ण जीता और क्रमशः रियो ओलंपिक 2016 और टोक्यो ओलंपिक में रजत और कांस्य जीता. लक्ष्य सेन भी बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण जीतकर प्रदर्शन करने को बेताब होंगे और वह उसी साल थॉमस कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी थे. (भाषा इनपुट)