एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. चेन्नई लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, लेकिन टीम के अंदर सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा कुछ नाराज चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है कि लोग अटकलें लगाने लगे हैं.
जडेजा से बात करते दिखे कासी विश्वनाथन
मंगलवार को मैच समाप्त होने के बाद सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन मैदान पर रवींद्र जडेजा से अकेले में कुछ बात करने नजर आये. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ट्विटर यूजर्स का मानना है कि कासी अपने स्टार खिलाड़ी को मनाने में जुटे थे. लीग के आखिरी मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद मैदान पर एमएस धोनी और जडेजा के बीच बातचीत का एक वीडियो भी वायरल हुआ था.
धोनी के साथ भी जडेजा का वीडियो वायरल
इस वीडियो में जडेजा खुश नहीं दिख रहे थे, जबकि ऐसा जान पड़ता था कि धोनी उनके महंगे ओवर में लिए उन्हें कुछ सुना रहे थे. इसके बाद से ऐसी अफवाहें आ रही हैं कि जडेजा अपने फ्रेंचाइजी से खुश नहीं है. जडेजा ने मंगलवार को गुजरात के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन किया और सीएसके को फाइनल में पहुंचाने में मदद की. जडेजा ने बल्ले से 22 रनों का योगदान देने के बाद 18 रन देकर दो विकेट चटकाये.
धोनी का हो सकता है आखिरी आईपीएल
ऐसा माना जा रहा है कि एमएस धोनी आईपीएल के इस सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे. वह एक खिलाड़ी के रूप में सीएसके की ओर से मैदान पर नजर नहीं आयेंगे. हालांकि माही न अब तक इस पर कुछ भी बयान नहीं दिया है. ऐसा भी माना जा रहा है कि धोनी भले ही एक खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा न रहें, लेकिन वह आईपीएल की इस फ्रेंचाइजी से जुड़े रहेंगे. इस सीजन में सीएसके को ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.