29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2020, RCB vs DC Latest Update : कोहली ने तोड़ा ICC का रूल, गेंद पर लगायी लार, रिएक्शन पर सचिन का मजेदार ट्वीट, देखें VIDEO

Virat Kohli, ICC, no saliva rule, Sachin funny tweet, VIDEO Indian Premier League 2020, RCB vs DC, kohli ne gend par lagayi lar विराट कोहली ने तोड़ा आईसीसी का रूल, गेंद पर लगायी लार, गलती का अहसास होने पर दिया मजेदार रिएक्शन. सचिन का मजेदार ट्वीट, देखें VIDEO

नयी दिल्ली : आईपीएल 2020 (IPL 2020) में सोमवार को दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शानदार मैच खेला गया. जिसमें दिल्ली की टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना को 59 रनों से हरा दिया. रोमांचक मुकाबले के दौरान विराट कोहली आईसीसी के नियम (ICC no saliva rule) को भी तोड़ते नजर आये. हालांकि उनको जल्द ही इसका अहसास हुआ कि उन्होंने नियम का उल्लंघन किया है. जिसके बाद उन्होंने जो रिएक्शन दिया वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विराट के एक्शन को सचिन ने मिलियन डॉलर का बता दिया.

दरअसल विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान गलती से गेंद पर लार का प्रयोग कर दिया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ मैच में कोहली ने शार्ट कवर पर क्षेत्ररक्षण करते हुए अपनी तरफ तेजी से आती गेंद को रोका और उसके बाद उस पर लार लगा दी. यह घटना दिल्ली की पारी के तीसरे ओवर में घटी जब सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की तीसरी गेंद को ड्राइव किया था. कोहली को हालांकि तुरंत ही अपनी गलती का अहसास हो गया था और उन्होंने हाथ उठाकर इसे स्वीकार किया.

कोहली के रिएक्शन पर सचिन का शानदार ट्वीट

पृथ्वी शॉ के करारे शॉट और विराट कोहली की शानदार फील्डिग को देखकर दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने तुरंत ट्वीट करके उनकी प्रशंसा की. तेंदुलकर ने ट्वीट किया और लिखा, शॉ ने क्या अविश्वसनीय शॉट खेला. सचिन ने कोहली के लार लगाने पर और उनके तेजी से रिएक्शन पर भी सचिन ने लिखा, गेंद पर लार लगाने के बाद कोहली की प्रतिक्रिया देखने लायक थी. कभी कभी सहज प्रवृति सामने आ जाती है.


https://twitter.com/pant_fc/status/1313124143072649217

मालूम हो पिछले सप्ताह राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करते समय गेंद पर लार लगा दी थी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था.

Also Read: IPL 2020 RCB vs DC Latest Update : आरसीबी पर कहर बनकर टूटे स्टोइनिस और रबादा, दिल्ली ने कोहली सेना को ऐसे रौंदा

गौरतलब है कि आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के कारण इस साल जून में गेंद को चमकाने के लिये लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस खेल की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, अगर खिलाड़ी गेंद पर लार लगाता है तो अंपायर इस स्थिति से निबटेंगे और खिलाड़ियों की इस नयी प्रक्रिया से तालमेल बिठाने के शुरुआती चरण के दौरान उदारता बरतेंगे लेकिन आगे इस तरह की घटना पर टीम को चेतावनी दी जाएगी.

आईसीसी दिशानिर्देशों में कहा गया है, एक टीम को प्रत्येक पारी में दो चेतावनी जारी की जा सकती है लेकिन गेंद पर लार के लगातार उपयोग पर पांच रन की पेनल्टी लगायी जाएगी. जब भी गेंद पर लार का उपयोग किया जाएगा तब अंपायरों को गेंद साफ करनी होगी. इसके अलावा अगर खिलाड़ी बार-बार गलती करते हैं, तो उन्हें टीम से बाहर भी किया जा सकता है. साथ ही टीम पर करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें