भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स में एमएस धोनी के सबसे करीबी साथी रहे सुरेश रैना ने अपनी आईपीएल टीम में धोनी को जगह नहीं दी है. रैना ने आईपीएल 2023 के लिए बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाया है. उन्होंने गुजरात टाइटंस की कमान संभाल रहे हार्दिक पांड्या को धोनी की जगह कप्तान बनाया है. रैना ने आईपीएल करियर के दौरान अधिकांश समय धोनी के सीएसके के लिए खेला और चार खिताब जीता है.
इन खिलाड़ियों को रैना ने किया टीम में शामिल
सुरेश रैना ने जिस विकेटकीपर-बल्लेबाज को अपनी टीम में चुना, वह वेस्टइंडीज और लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ी निकोलस पूरन थे. उन्होंने टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को चुना, जबकि विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को बल्लेबाजी लाइनअप में रखा. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी उनकी टीम में हैं. गेंदबाजों में रैना ने मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल पर भरोसा किया.
जियो सिनेमा पर रैना ने बताया प्लान
रैना ने सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों के रूप में कैमरन ग्रीन, रुतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा, मथीशा पथिराना और यश ठाकुर को चुना है. रैना ने आकाश चोपड़ा और विशेषज्ञ पार्थिव पटेल और जहीर खान के साथ बातचीत के दौरान JioCinema पर अपनी पसंद का खुलासा किया. पार्थिव ने भी अपनी टीम में धोनी को जगह नहीं दी. जबकि जहीर ने आईपीएल 2023 के अपने सर्वश्रेष्ठ एकादश में कप्तान के रूप में सीएसके के दिग्गज को शामिल किया.
सीएसके फाइनल में
मौजूदा आईपीएल सीजन की बात करें तो धोनी की अगुआई वाली सीएसके ने क्वालीफायर वन में हार्दिक की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस पर 15 रन की जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया. लीग मुकाबलों में सीएसके के अंक 14 मैचों से 17 थे. टीम ने तालिका में दूसरे नंबर पर अपना लीग मुकाबला खत्म किया. मुंबई ने एलिमिनेटर में लखनऊ को 81 रनों से हराकर फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है.