रविचंद्रन अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया. अश्विन ने युवा बल्लेबाज रियान पराग को बल्लेबाजी का मौका दिया. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी की थी.
रियान पराग को मिला मौका
रियान पराग ने चार गेंदों (एक छक्के सहित) पर आठ रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 165 रन बनाकर लखनऊ के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा. इस बीच, शिमरन हेटमेयर ने 36 गेंदों पर 59 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और छह छक्के लगाए. वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान राफेल बिशप ने रविचंद्रन अश्विन के फैसले पर प्रतिक्रिया दी और इसे आकर्षक टी-20 रणनीति बताया.
हेटमायर को नहीं थी कोई जानकारी
उन्होंने ट्वीट किया कि अश्विन का रिटायर्ड आउट होना आकर्षक टी-20 रणनीति है. टी-20 हमें 21वीं सदी में खेल की कल्पना करने के तरीके पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित कर रहा है. आरआर की पारी के बाद, हेटमेयर ने खुलासा किया कि उन्हें अश्विन के रिटायर्ड आउट की रणनीति के बारे में सूचित नहीं किया गया था. हालांकि उन्होंने इसकी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वह थोड़ा थका हुआ भी था. यह एक अच्छा निर्णय था, क्योंकि पराग ने हमारे लिए एक छक्का लगाया.
अश्विन ने 23 गेंद पर 28 रन बनाए
आर अश्विन को रॉयल्स के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए क्रम में पदोन्नत किया गया था. जहां उन्होंने 19वें ओवर में सिर्फ दो गेंदों का सामना करने के बाद मैदान से बाहर जाने का फैसला किया. इस समय वह 23 गेंद पर दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर खेल रहे थे. अश्विन की जगह रियान पराग बल्लेबाजी करने आए और 4 गेंद पर 8 रन बनाए और दूसरे छोर पर शिमरोन हेटमायर का समर्थन किया.
कप्तान संजू सैमसन ने बताया कारण
कप्तान संजू सैमसन ने अश्विन के इस फैसले पर खुलासा करते हुए कहा कि यह टीम का निर्णय था. उन्होंने मैच के बाद कहा कि हम अलग-अलग चीजों की कोशिश करते रहते हैं. हम सीजन से पहले इसके बारे में बात करते रहे हैं. हमने सोचा कि अगर ऐसी स्थिति बनती है तो हम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह टीम का फैसला था. इस मैच में राजस्थान रॉयल्य ने एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को तीन रन से हराया.