38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

IPL 2020: मुंबई के खिलाफ पहले मैच में धौनी का खाता नहीं खुला, लेकिन जड़ दिया अनोखा शतक, बना इतिहास

IPL 2020, IPL news in hindi, MS dhoni, Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: आईपीएल 2020 के पहले मैच में महेंद्र सिंह धौनी ने 437 दिन के लंबे अंतराल के बाद मैदान में वापसी की और अपना खाता भी नहीं खोल पाए लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत हासिल करते ही उन्होंने एक अनोखा शतक पूरा कर लिया. एमएस धौनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को 100वीं जीत दिलाई. वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले आईपीएल के पहले कप्तान हैं.

IPL 2020, IPL news in hindi, MS dhoni, Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: आईपीएल 2020 के पहले मैच में महेंद्र सिंह धौनी ने 437 दिन के लंबे अंतराल के बाद मैदान में वापसी की और अपना खाता भी नहीं खोल पाए लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत हासिल करते ही उन्होंने एक अनोखा शतक पूरा कर लिया. एमएस धौनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को 100वीं जीत दिलाई. वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले आईपीएल के पहले कप्तान हैं.

करीब 14 महीने के ब्रेक के बाद पेशेवर क्रिकेट खेलने उतरे धौनी मुंबई इंडियंस के खिलाफ खाता खोले बगैर नाबाद रहे. धौनी ने अबतक 161 आपीएल मैच में चेन्नई की कप्तानी की है. ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो धौनी आईपीएल में 105 मैच जीत चुके हैं. इनमें से 5 मुकाबले पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान के तौर पर जीते थे. बता दें कि सीएसके पर 2016-17 सीजन में खेलने पर बैन लगा था. तब धौनी को पुणे ने 2016 में कप्तान बनाया था. हालांकि, टीम के खराब प्रदर्शन के कारण 2017 में उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था. धौनी ने आईपीएल में अपने 175वें मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की.

अन्य कप्तानों का हाल 

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वालों में गौतम गंभीर दूसरे स्थान पर हैं. गंभीर की कप्तानी में केकेआर 108 में से 61 मैच जीतने में सफल रही है. तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस टीम 105 में से 60 मैच जीतने में सफल रही है. वहीं बात अगर कोहली की करें तो उनकी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 110 मैचों में से 49 में जीत दिलाई है.

Also Read: IPL 2020: लगातार 8वें साल मुंबई इंडियंस ने गंवाया अपना पहला मैच, CSK के खिलाफ ये हैं हार के 5 बड़े कारण

शेन वॉर्न ने 55 मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी. उन्हें 30 मैचों में सफलता मिली. गौरतलब है कि अबुधाबी में खेले गए आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई ने जीत के लिए मिले 163 रन के लक्ष्य को 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. सीएसके की ओर से अंबाती रायुडू ने 71 और फाफ डुप्लेसिस ने नाबाद 58 रन बनाए. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इस मैच में खाता नहीं खोल सके. वे शून्य (दो गेंद) पर नाबाद लौटे रहे. इससे पहले मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए. उसके लिए सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए.

आईपीएल में 100 शिकार

धौनी ने इससे पहले आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 100 कैच भी शनिवार को पूरे कर लिए. उन्होंने किरोन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या के कैच लपककर ये उपलब्धि हासिल की है. वो आईपीएल में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं उन्होंने 100 कैच लेने के अलावा 38 स्टंपिंग भी की हैं.

Also Read: IPL 2020/ MS Dhoni : बल्ले से नहीं बल्कि कप्तानी से धाैनी ने दिखाया कमाल

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें