LSG vs GT IPL 2022 लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात जायंट्स का सामना करने के लिए तैयार है. आईपीएल 2022 का 57वां मैच 10 मई को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा. दोनों टीमों को एक बार पहले भी सामना हो चुका है. उस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ने केएल राहुल के लखनऊ सुपर जायंट्स को पांच विकेट से हरा दिया था.
जीतने वाली टीम पहुंचेगी प्लेऑफ में
आज का मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. क्योंकि, जीतने वाली टीम 18 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जायेगी. दोनों ही टीमों ने अब तक 11-11 मुकाबलों में आठ-आठ में जीत दर्ज की है. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल इस सीजन में दो शतक के साथ ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं.
लखनऊ ने केकेआर को पिछले मुकाबले में हराया
अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रनों से हराया था. उस मैच में कप्तान केएल राहुल शून्य पर रन आउट हो गये थे, लेकिन बाकी बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 176 का स्कोर पोस्ट किया. वहीं जवाब में केकेआर की पूरी टीम 101 पर ही सिमट गयी. लखनऊ के लिए अवेश खान और जेसन होल्डर ने तीन-तीन विकेट लिये थे.
मुंबई इंडियंस से हारा था गुजरात टाइटंस
दूसरी ओर गुजरात टाइटंस को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इस समय दो मैचों की हार की लकीर पर है और दोनों टीमों के बीच तालिका में शीर्ष पर जीत हासिल कर इस रन को समाप्त करना चाहेगी. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177/6 का स्कोर पोस्ट किया. जवाब में गुजरात पांच विकेट पर 175 रन ही बना सकी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान.
गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी.