36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2020: झारखंड के इस खिलाड़ी की कभी धौनी से होती थी तुलना, 3 साल बाद मिला आईपीएल में मौका, दिखाया 10 साल पुराना रंग

IPL 2020, IPl news in hindi, Saurabh Tiwary: आईपीएल के 13वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने इशान किशन के ऊपर सौरभ तिवारी को तरजीह दी. तिवारी को 3 साल बाद आईपीएल खेलने का मौका मिला. उन्होंने इस मौके का फायदा भी उठाया. 30 वर्षीय सौरभ तिवारी ने अपने जाने पहचाने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा की गेंद पर आईपीएल 2020 का पहला छक्का जड़ा.

IPL 2020, IPl news in hindi, Saurabh Tiwary: आईपीएल के 13वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने इशान किशन के ऊपर सौरभ तिवारी को तरजीह दी. तिवारी को 3 साल बाद आईपीएल खेलने का मौका मिला. उन्होंने इस मौके का फायदा भी उठाया. 30 वर्षीय सौरभ तिवारी ने अपने जाने पहचाने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा की गेंद पर आईपीएल 2020 का पहला छक्का जड़ा. वो मुंबई की ओर से बेस्ट स्कोरर रहे.

मैच में जब मुंबई के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए तब तिवारी खेलने के लिए उतरे. उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ पारी को संभाला. सौरभ तिवारी ने पारी की शुरुआत सधे हुए अंदाज में की लेकिन पिच पर पैर जमाते ही उन्होंने बड़े शॉट्स खेलने शुरू कर दिए.

15वें ओवर की शुरुआत में सौरव ने एक बार फिर जडेजा को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन बाउंड्री पर खड़े फॉफ डुप्लेसी ने शानदार अंदाज में कैच लपक लिया और इसी के साथ ही सौरभ की धमाकेदार पारी का अंत हो गया. उन्होंने 31 गेंद पर 42 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और 1 छक्का जड़ा. तिवारी ने इस पारी से यह साबित कर दिया है कि नीलामी में मुंबई द्वारा उन पर किया गया विश्वास सही था.

Also Read: IPL 2020: मुंबई के खिलाफ पहले मैच में धौनी का खाता नहीं खुला, लेकिन जड़ दिया अनोखा शतक, बना इतिहास
आईपीएल 2010 में छोड़ी थी छाप

10 साल पहले 2010 में सौरभ तिवारी की पहली बार दुनिया ने धमक देखी थी. उस सीजन में मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हुए सौरभ ने 16 मैच में 29.92 की औसत से 419 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े थे उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 61 रन रहा था. इस शानदार प्रदर्शन की वजह से सौरभ की टीम इंडिया में भी एंट्री हुई थी लेकिन इसके बाद उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आती गई.

सौरभ तिवारी का अब तक प्रदर्शन

झारखंड के बल्लेबाज सौरभ पहले लंबे-लंबे बाल रखते थे और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. उनकी तुलना महेंद्र सिंह धौनी से होती थी. सौरभ ने अब तक आईपीएल में 82 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 29 की औसत से 1305 रन बनाए. सौरभ ने 7 अर्धशतक भी लगाए हैं. उन्होंने आईपीएल के तीसरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने मुंबई की ओर से खेलते हुए 16 मैच में 29.92 की औसत से 419 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े थे उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 61 रन रहा था.

Also Read: IPL 2020: लगातार 8वें साल मुंबई इंडियंस ने गंवाया अपना पहला मैच, CSK के खिलाफ ये हैं हार के 5 बड़े कारण

शानदार बल्लेबाजी के कारण टीम इंडिया में उनकी वापसी हुई थी, लेकिन वो अपना स्थान पक्का नहीं कर सके थे. वे 3 वनडे में सिर्फ 49 रन ही बना सके थे. तिवारी ने 100 फर्स्ट क्लास मैच में 47.12 की औसत से 6975 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं. टी-20 क्रिकेट की बात करें तो सौरभ ने 155 मैच में 28.90 की औसत से 2890 रन बनाए हैं. इस दौरान 13 अर्धशतक जड़े हैं.

Also Read: IPL 2020: आज पंजाब बनाम दिल्ली का मुकाबला, कौन बनाएगा ‘सुपर संडे’ को खास? दोनों तरफ खतरनाक बल्लेबाज

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें