IPL 2023 Prize Money: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. जबकि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइंटस के बीच क्वॉलीफायर 2 मुकाबला खेला जाएगा. जो भी टीम इस मुकाबले में जीतेगी वह रविवार (28 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम होने वाले खिताबी मुकाबले में सीएसके से भिड़ेगी. फिलहाल, कौन सी टीम आईपीएल 2023 की चैंपियन बनेगी ये तो अभी तय नहीं है लेकिन खिताब जीतने वाली टीम पर करोड़ों की बारिश होगी.
IPL की प्राइज मनी में हुआ पांच गुना इजाफा
2008 से शुरु हुए दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी लीग IPL को 16 साल हो चुके हैं. आईपीएल के पहले सीजन में चैंपियन टीम को 4 करोड़ 80 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए गए थे. इसके अलावा उपविजेता टीम को 2.4 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी गई थी, लेकिन अब समय के साथ-साथ इस प्राइज मनी बढ़ गई है. साल 2008 से अबतक आईपीएल की प्राइज मनी में पांच गुना इजाफा हुआ है. आईपीएल 2023 का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी. जबकि फाइनल में हार झेलनी वाली टीम को 13 करोड़ रुपये बतौर इनाम में दिए जाएंगे. हालांकि, इस बार प्लेऑफ खेलने वाली दो अन्य टीमों को 7-7 करोड़ रुपये मिलेंगे.
IPL 2023 की प्राइज मनी
खिताब जीतने वाली टीम- 20 करोड़ रुपये
फाइनल हारने वाली टीम- 13 करोड़ रुपये
प्लेऑफ में पहुंचने वाली दोनों टीमों- 7-7 करोड़ रुपये
आईपीएल में खिलाड़ियों को मिलने वाला अवॉर्ड
इसके अलावा आईपीएल में टीम ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों को भी कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है. इन अवॉर्ड में प्राइज मनी शामिल होती है.
ऑरेज कैप- 15 लाख रुपये
पर्पल कैप- 15 लाख रुपये
मॉस्ट वैलुएबल प्लेयर- 12 लाख रुपये
सबसे ज्यादा छक्के- 12 लाख रुपये
सुपर स्ट्राइकर- 15 लाख रुपये