Suryakumar Yadav records MI vs RCB: वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 54वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने मुंबई को 200 रनों का टारगेट दिया, जिसे मुंबई की टीम ने 16.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. मुंबई की इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने आतिशी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. सूर्यकुमार ने आरसीबी के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
सूर्यकुमार ने आईपीएल में पूरे किए 3000 रन
टी20I क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2023 में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सूर्या के बल्ले से अब तक इस सीजन में चार अर्धशतक निकले हैं. खास बात यह है कि ये चारों पारियां रन चेज करते हुए आए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 200 का रहा है. लाजवाब फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के खिलाफ 83 रनों की तूफानी पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 3000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. वे इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले 22वें खिलाड़ी हैं, जबकि इस मामले में वे 14वें भारतीय है.
IPL में लगाया अनोखा शतक
वहीं, सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में एक खास शतक भी अपने नाम किया है. आरसीबी के खिलाफ सूर्या ने अपनी पारी में 6 छक्के लगाए. इसी के साथ उन्होंने अपने आईपीएल करियर में छक्कों का शतक पूरा कर लिया. इसके अलावा सूर्यकुमार ने तीसरी उपलब्धि ये हासिल की कि वे आईपीएल में अपना सर्वाधिक स्कोर (83 रन) बनाने में कामयाब रहे, जो उन्होंने आरसीबी के खिलाफ बनाया है. बता दें कि सूर्यकुमार यादव साल 2012 से आईपीएल में खेल रहे हैं. वह आईपीएल के 134 मैचों में अब तक 145.47 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3020 रन बना चुके हैं.