आईपीएल 2023 अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. इस ग्रैंड लीग में फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंच गई है. वहीं आज गुजरात और मुंबई के बीच मैच जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी. हालांकि खिताबी भिड़ंत के पहले ही अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस के बीच फाइनल का क्रेज अलग लेवल पर देखने को मिला. फाइनल के टिकट की बिक्री शुरू होने के साथ ही स्टेडियम में काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई. आलम यह रहा कि फैंस के बीच टिकटों के लिए मारामारी हो गई. वहीं इस मारामारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फाइनल के टिकट के लिए हुई मारामारी
आईपीएल के फाइनल के पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैंस के बीच आईपीएल फाइनल के टिकट के लिए मारामारी होते नजर आई. बता दें कि आईपीएल का फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि टिकट के लिए भारी डिमांड है. वहीं लोग खिताबी भिड़ंत के टिकट के लिए लंभी कतार में खड़े हैं.
गुजरात और मुंबई के बीच खेला जाएगा क्वालीफायर 2
आईपीएल का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा. एक ओर गुजरात की टीम को क्वालीफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं मुंबई ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को मात दी है. दोनों टीमों के लिए क्वालीफायर 2 का मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से मुंबई या गुजरात किसी भिड़ंत होगी.