IPL Points Table 2023: आईपीएल 2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से करारी मात दी. इस मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला. वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई ने 200 रन का टारगेट 16.3 ओवर में ही चेज कर लिया. इस जीत के बाद मुंबई की टीम 5 स्थान की छलांग लगाकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई. इस जीत के साथ मुंबई ने प्लेऑफ की ओर एक और कमद बढ़ा दिया है. मुंबई अब अगर बाकी बचे हुए सभी मैच जीत गई तो प्लेऑफ में सीधे क्वालिफाई कर जाएगी. वहीं, आरसीबी इस हार के बाद सातवें नंबर लुढ़क गई है.
आरसीबी को हुआ बड़ा नुकसान
आरसीबी के के खिलाफ शानदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस के नेट रनरेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. मैच से पहले मुंबई का नेट रनरेट -0.454 का था और अब -0.255 हो गया है. टीम के 11 मैचों में 6 जीत के बाद 12 पॉइंट्स हो गए हैं. वहीं, मैच में हार के बाद आरसीबी को नुकसान पहुंचा. मैच से पहले बैंगलोर की टीम 10 में से 5 जीत, 10 प्वाइंट्स और -0.209 नेट रनरेट के साथ छठे नंबर पर थी, लेकिन अब टीम -0.345 नेट रनरेट के साथ सातवें स्थान पर आ गई है. अभी आरसीबी के 3 मैच राजस्थान, हैदराबाद और गुजरात के खिलाफ बाकी हैं. ऐसे में तीनों मैच जीतने और बाकी टीमों से बेहतर रन रेट रखने पर टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी.

क्या है बाकी टीमों का हाल
बता दें कि प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस 16 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर बनी हुई है. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स 13 प्वाइंट्स के साथ दूसरे, मुंबई इंडियंस 12 प्वाइंट्स के साथ तीसरे, लखनऊ सुपर जायंट्स 11 प्वाइंट्स के साथ चौथे और राजस्थान रॉयल्स 10 प्वाइंट्स व 0.388 नेट रनरेट के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स 11 में 5 जीत, 10 प्वाइंट्स और -0.079 नेट रनरेट के साथ नंबर छठे, आरसीबी 11 में से 5 जीत, 10 प्वाइंट्स और -0.345 नेट रनरेट के साथ सातवें, पंजाब किंग्स 11 में 5 जीत, 10 प्वाइंट्स और -0.441 नेट रनरेट के साथ आठवें, सनराइजर्स हैदराबाद 10 में से 4 जीत, 8 प्वाइंट्स और -0.472 नेट रनरेट के साथ नौवें और दिल्ली कैपिटल्स 10 में 4 जीत, 6 प्वाइंट्स और -0.529 नेट रनरेट के साथ आखिरी यानी 10वें नंबर पर है.