MI vs RCB IPL 2023: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मंगलवार को आईपीएल 2023 का 54वां मुकाबला खेला गया. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने आरसीबी को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 16.3 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली. मुंबई की इस जीत में सूर्यकुमार यादव और युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा (Nehal Wadhera) ने बल्ले से अहम भूमिका निभाई. सूर्या ने जहां 35 गेंद में 83 रन बनाए तो वढेरा ने 34 गेंद में 52 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, नेहल वढेरा ने इस दौरान मैदान में काफी तोड़-फोड़ मचाया. वढेरा के एक शॉट से बाउंड्री के बाहर खड़ी कार में डेंट पर गया. हालांकि इससे नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही हुआ.
अब टाटा देगी 5 लाख रुपये
दरअसल, मुंबई की पारी के 11वें ओवर के दौरान नेहल वढेरा ने वानिंदु हसरंगा की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेला. गेंद सीधे बाउंड्री के बाहर खड़ी कार टाटा टियागो ईवी पर जाकर लगी और उसमें डेंट पड़ गया. हालांकि, इस शॉट से किसी को नुकसान तो नहीं बल्कि फायदा ही हुआ है. नेहल के इस शॉट से कार में पड़े डेंट के बाद अब टाटा 5 लाख रुपए दान करेगी. बता दें कि इस सीजन के शुरुआत से पहले ही टाइटल स्पॉन्सर टाटा ने कार में गेंद लगने पर 5 लाख रुपए दान करने का एलान किया था. अब यह पैसे कर्नाटक में कॉफी बागानों की जैव विविधता को बढ़ाने के लिए मदद में दिए जायेंगे.
मुंबई ने आरसीबी पर दर्ज की एकतरफा जीत
वहीं, इस मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान फाफ डू प्लेसिस के 65 और ग्लेन मैक्सवेल के 68 रनों की पारी के दम पर 199 का स्कोर बनाया था. 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 52 के स्कोर पर अपने दो अहम विकेट गंवा दिए थे. यहां से सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा ने सिर्फ 66 गेंदों में 140 रनों की साझेदारी करते हुए मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया. मुंबई अब इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. जबकिआरसीबी छठे से सातवें स्थान पर खिसक गई है.