IPL 2023, Most Expensive Player Performance: आईपीएल 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. इस सीजन को नया चैंपियन मिलने में अब सिर्फ 2 मुकाबले बचे हुए हैं. हालांकि इस सीजन कई टीमों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. टीम के इस खराब प्रदर्शन का सबसे बड़ा कारण उनके द्वारा खरीदे गए महंगे खिलाड़ी रहे. ऐसे में आज हम आपको उन टॉप महंगे प्लेयर्स के बारे में बताएंगे जो अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी सिरदर्द बन गए.
महंगे प्लेयर्स ने डुबोई लुटिया
सैम करन (18.50 करोड़ रुपये)
सैम करन आईपीएल 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. इस साल पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के इस स्टार आलराउंडर को 18.50 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर खरीदा था. हालांकि अपने रकम के अनुसार इस आलराउंडर का प्रदर्शन काफी खराब रहा. खासतौर पर गेंदबाजी में करन काफी फीके नजर आए. उन्होंने इस सीजन कुल 14 मुकाबले खेले जिसमें वह सिर्फ 10 विकेट लेने में कामयाब हो सकें. वहीं बल्ले से उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 276 रन बनाए.
बेन स्टोक्स (16.25 करोड़ रुपये)
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंची चुकी है. हालांकि टीम को इस सीजन सबसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स से थी जो वो नहीं कर सकें. 16.25 करोड़ की बड़ी धनराशि में बिके स्टोक्स इस सीजन सिर्फ 2 मुकाबले खेल पाए जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 15 रन निकले. वहीं गेंदबाजी में वह पूरे सीजन सिर्फ 1 गेंद फेंक सकें. बेन स्टोक्स इस सीजन चेन्नई के लिए सबसे बड़ी बोझ बने.
हैरी ब्रुक (13.25 करोड़ रुपये)
इंग्लैंड के स्टार युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक को इस सीजन सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जा रहा था. उन्हें इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि अपने प्राइस के मुताबिक ब्रुक का प्रदर्शन काफी औसत रहा. उन्होंने इस सीजन 190 रन बनाए. हालांकि उनके लिए राहत की बात यही रही कि इस सीजन उन्होंने एक शतक लगाया.
मयंक अग्रवाल (8.25 करोड़ रुपये)
आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे मयंक अग्रवाल के लिए यह सीजन काफी खराब रहा. उन्होंने इस सीजन सिर्फ 20.78 के औसत से सिर्फ 187 रन बनाए. पूरे सीजन में मयंक का बल्ला खामोश नजर आया. आलम यह रहा कि इस सीजन कई मैचों में उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर भी रहना पड़ा.