आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हरा दिया है. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर एमएस चिंदबरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुंबई ने खराब शुरुआत के बाद भी मुंबई ने 182 रन बनाये. जवाब में आकाश मेधवाल के 5 विकेट के दम पर मुंबई ने लखनऊ को 17वें ओवर में 101 रन पर ऑल आउट कर दिया. आकाश के सामने लखनऊ की पूरी टीम धरती पर आ गई. वहीं उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन के दमपर जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है.
आकाश ने लखनऊ की आधी टीम को भेजा पवेलियन
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में आकाश मेधवाल ने अपने बॉलिंग से कहर बरपा दिया. उन्होंने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किया. उन्होंने सबसे पहला विकेट सलामी बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ के रूप में लिया. इसके बाद उन्होंन युवा स्टार बल्लेबाज आयुष बदोनी को पवेलियन की राह दिखाई. बदोनी के बाद लखनऊ के सबसे खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन को भी उन्होंने शून्य के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. आकाश यही नहीं रूके उन्होंने इसके बाद रवि बिश्नोई को 3 रन और मोहसिन खान को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई.
रोहित शर्मा ने जमकर की तारीफ
मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आकाश मधवाल की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा कि आकाश पिछले साल एक सहायक गेंदबाज के रूप में टीम का हिस्सा था और एक बार जोफ्रा आर्चर चला गया था, तब मुझे पता था कि उसके पास हमारे लिए काम करने का कौशल है. पिछले कुछ वर्षों में हमने कई लोगों को मुंबई इंडियंस से आते और भारत के लिए खेलते देखा है. बता दें के मुंबई इंडियंस आईपीएल के क्वालीफायर 2 में पहुंच गई है. मुंबई को अब अगला मुकाबला गुजरात के खिलाफ खेलना है. क्वालीफायर 2 जीतने वाली टीम चेन्नई के खिलाफ फाइनल खेलेगी.