आईपीएल 2023 को नया चैंपियन मिलने में अब सिर्फ 2 मैच बचे हुए हैं. इस ग्रैंड लीग का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा. एक ओर गुजरात की टीम को क्वालीफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं मुंबई ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को मात दी है. दोनों टीमों के लिए क्वालीफायर 2 का मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है. हालांकि इस मैच पर बारिश का भी साया है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अगर बारिश इस मैच में खलल डालती है और यह मैच रद्द हो जाता है तो कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी.
रद्द हुआ मुकाबला तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला क्वालीफायर 2 मुकाबला अगर रद्द होता है तो गुजरात टाइटंस को इसका फायदा होगा और सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. दरअसल, इसका कारण लीग चरण में गुजरात का शानदार खेल और मुंबई से ज्यादा प्वाइंट होना है. लीग चरण में गुजरात के 20 अंक रहे थे. जबकि मुंबई के सिर्फ 16 अंक थे. ऐसे में लीग स्टेज में ज्यादा अंक होने का फायदा गुजरात को मिलेगा और वह मैच रद्द होने पर सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगी.
अहमदाबाद में कैसा रहेगा मौसम
IMD की वेबसाइट के अनुसार अहमदाबाद में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा, वहीं अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी ये है कि गुजरात और मुंबई के बीच एक जोरदार मुकाबला फैंस को देखने को मिलेगा.
गुजरात और मुंबई की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस - कैमरन ग्रीन, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल
गुजरात टाइटंस - रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, अल्जारी जोसेफ