CSK vs DC Dream 11 Prediction: आईपीएल 2023 के 55वें मुकाबले में आज (10 मई) चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मुकाबले में मुंबई को मात दी थी. वहीं दिल्ली को भी पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ जीत मिली थी. ऐसे में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं इस मुकाबले से पहले यहां जानिए क्या हो सकती है ड्रीम11 की बेस्ट टीम.
पिच रिपोर्ट
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले मैच में यहां जमकर रन बरसे थे. ऐसे में उम्मीद यही है कि इस मुकाबले में भी मुंबई की पिच पर बड़ा स्कोर बनेगा. हालांकि स्पिनर्स को भी इस स्टेडियम में काफी मदद मिलती है. वहीं ओस भी इस मुकाबले में बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला यहां अच्छा माना जाएगा.
कब और कहां देखें मुकाबला?
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का 55वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
चेन्नई और दिल्ली की ड्रीम 11 टीम
विकेटकीपर - फिल सॉल्ट
बल्लेबाज - डेविड वार्नर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे (उपकप्तान), अंबाती रायुडू
आलराउंडर - मोइन अली, मिशेल मार्श,
गेंदबाज - कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, महेश तीक्षणा
चेन्नई और दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स - डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, रवींद्र जडेजा , एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दूबे, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे
दिल्ली कैपिटल्स - डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिले रोसौव, प्रियम गर्ग, एक्सर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, मिशेल मार्श, ईशांत शर्मा, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), अमन हाकिम खान