आईपीएल 2022 का लीग चरण अब समाप्ति की ओर है. अंतिम 12 मैच शेष बचे हैं. केवल गुजरात टाइटंस की टीम ने इस समय 18 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. आज निचले पायदान की दो टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला होगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. मैच के दौरा बारिश की कोई अनुमान नहीं है. दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचना लगभग असंभव है.
वेदर अपडेट
Weather.com के अनुसार 12 मई दिन गुरुवार को मुंबई शहर का तापमान दिन के दौरान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस और रात के दौरान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिन और रात में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. बारिश की संभावना सिर्फ दोपहर में 5 फीसदी और रात के समय 10 फीसदी है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान आर्द्रता 74 फीसदी तक रहने का अनुमान है. बारिश के कारण मैच के बाधित होने की संभावना नहीं है.
पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ग्राउंड छोटा है और आउटफिल्ड काफी तेज है. इस वजह से यह एक हाई स्कोरिंग स्टेडियम के तौर पर जाना जाता है. यहां की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलती है. ओस के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गुरुवार को भी एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है. टी-20 में पहली पारी का औसत स्कोर 192 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 184 है.
अंक तालिका में सबसे नीचे हैं सीएसके और मुंबई
मुंबई इंडियंस का नेतृत्व रोहित शर्मा कर रहे हैं जबकि चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व एमएस धोनी कर रहे हैं. एमआई ने अब तक 11 मैच खेले हैं. उसमें नौ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दो मैच जीतकर मुंबई चार अंकों के साथ टेबल में दसवें नंबर पर है. वहीं, सीएसके ने अब तक चार मैच जीते हैं और सात हारे हैं. सीएसके के आठ अंकों के साथ अंक तालिका में नौवें नंबर पर है.
पिछले मुकाबले में सीएसके ने मुंबई को हराया था
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इस सीजन में एक बार पहले भी भिड़ चुके हैं. उस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के अर्धशतक (51*) के साथ 155-7 का स्कोर पोस्ट किया. बाद में, अंबाती रायुडू (40 रन) और एमएस धोनी (28*) ने सीएसके को 3 विकेट से जीत दिलाने में मदद की. चेन्नई के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आज के मैच में उपलब्ध नहीं होंगे.