33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

IPL 2022: केकेआर के खिलाफ नाबाद 140 रन बनाकर क्विंटन डिकॉक ने तोड़े कई रिकॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल ने 210 रनों की नाबाद साझेदारी की. डिकॉक ने 140 रन बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिये. दोनों ने आईपीएल में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी भी की. केएल राहुल ने नाबाद 68 रन बनाये.

आईपीएल 2022 में बुधवार 18 मई को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 140 रन जड़कर क्रिकेट के कई रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. दूसरे सलामी बल्लेबाज के एल राहुल ने भी नाबाद 68 रन बनाये. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी हुई. यह आईपीएल में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. साथ ही यह पहला मौका है जब 20 ओवर में किसी टीम का एक विकेट भी नहीं गिरा.

क्विंटन डिकॉक बने तीसरे सर्वोच्च स्कोरर

क्विंटन डिकॉक का नाबाद 140 का स्कोर टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. डिकॉक 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पूर्व दक्षिण अफ्रीका टीम के साथी एबी डिविलियर्स के नाबाद 133 रन से आगे निकल गये. क्रिस गेल ने 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाए, जो आईपीएल और टी 20 क्रिकेट में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है. 2008 में आईपीएल के पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ 64 गेंदों में नाबाद 158 रन बनाकर ब्रेंडन मैकुलम इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

Also Read: IPL 2022: अंबाती रायुडू ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा की ! फिर ऐसा कर फैन्स को किया कंफ्यूज
ये रिकॉर्ड भी टूटे

  • डिकॉक का नाबाद 140 रन टी-20 क्रिकेट में किसी भी दक्षिण अफ्रीकी का संयुक्त सर्वोच्च स्कोर है. 2014 में दक्षिण अफ्रीका के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के दौरान पीटर मालन ने 69 गेंद में नाबाद 140 रन बनाये थे.

  • डिकॉक ने अपनी पारी में 10 छक्के और इतने ही चौके लगाये. वह आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. गेल इस सूची में सबसे आगे हैं और उन्होंने रिकॉर्ड 175 रन की पारी के दौरान 17 छक्के लगाये.

  • यह इस सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाये गये सबसे ज्यादा छक्के हैं. डी कॉक 2019 में कीरोन पोलार्ड के बाद आईपीएल मैच में 10 या अधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.

आखिरी पांच ओवर का रिकॉर्ड

  • डिकॉक ने एलएसजी की पारी के आखिरी पांच ओवरों में 71 रन बनाए, जो इस चरण में आईपीएल में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक हैं. उन्होंने 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केकेआर के आंद्रे रसेल द्वारा बनाये गये 68 रनों को पीछे छोड़ दिया.

  • यह 10वीं बार है जब किसी खिलाड़ी ने केकेआर के खिलाफ शतक बनाया है. इससे पहले मुंबई इंडियंस ही ऐसी टीम थी जिसके खिलाफ नौ बार किसी खिलाड़ी ने शतक जड़ा था.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल मैच फिक्सिंग का पाकिस्तान कनेक्शन, 7 नामजदों के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी
केएल राहुल और डिकॉक के बीच साझेदारी का रिकॉर्ड

एलएसजी कप्तान केएल राहुल और विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने 210 रनों की साझेदारी की. यह आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो के बीच पिछला उच्चतम 185 था. साथ ही, आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी टीम ने पहले बल्लेबाजी की हो और पूरे 20 ओवर में बिना विकेट खोए बल्लेबाजी की हो.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें