36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

MI vs CSK, IPL 2022: चेन्नई की टीम में शामिल हुआ ‘नया मलिंगा’, एडम मिल्ने बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल एडम मिल्ने (Adam Milne) की जगह पर श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को टीम में शामिल किया है. उन्नीस साल के तेज गेंदबाज पथिराना 2020 और 2022 में श्रीलंका की अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा थे.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. जिसमें दोनों टीमों टूर्नामेंट में आगे बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करना होगा. इधर मुकाबले से ठीक पहले सीएसके ने अपनी टीम में एक युवा क्रिकेटर को शामिल किया है. दरअसल श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) का बॉलिंग एक्शन मलिंगा से मिलता-जुलता है.

श्रीलंका के पथिराना को चेन्नई ने टीम में किया शामिल

चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल एडम मिल्ने (Adam Milne) की जगह पर श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को टीम में शामिल किया है. उन्नीस साल के तेज गेंदबाज पथिराना 2020 और 2022 में श्रीलंका की अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा थे.

Also Read: IPL 2022: विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी, आइपीएल में अब तक रूठा है बल्ला, शास्त्री बोले- आराम की है जरूरत

चेन्नई ने पथिराना को 20 लाख रुपये में अपनी टीम में किया शामिल

चेन्नई सुपर किंग्स ने मथीशा पथिराना को आईपीएल 2022 के बाकी बचे मैचों के लिए टीम में शामिल किया. आईपीएल ने बयान में कहा, पथिराना 20 लाख रुपये के आधार मूल्य पर चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ेंगे.

एडम मिल्ने चोटिल होकर आईपीएल 2022 से बाहर

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 26 मार्च को सुपरकिंग्स के पहले मैच के दौरान पैर की मांसपेशियों में चोट लगी थी. यह सत्र का पहला मुकाबला भी था. चोट लगने के तीन हफ्ते बाद वह टूर्नामेंट बाहर हो गए हैं.

आईपीएल 2022 में चेन्नई और मुंबई की हाल खराब

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की हालत ठीक नहीं है. पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस अपने सारे मुकाबले हार कर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गयी है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स अबतक केवल एक मैच ही जीत पायी है. प्वाइंट टेबल में दोनों टीमें सबसे आखिरी स्थान पर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें