अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले के लिए तैयार है. गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मुकाबला रात आठ बजे शुरू होगा. इससे पहले शाम छह बजे समापन समारोह के दौरान रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें कई फिल्मी सितारे नजर आयेंगे. नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है और इसकी क्षमता करीब एक लाख है.
गुजरात टाइटंस का पहला आईपीएल सीजन
गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है. दूसरी नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी लीग मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनायी, लेकिन एलिमिनेटर मैच में आरसीबी के हाथों हार गयी. लीग चरण में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस 10 मुकाबल जीतकर 20 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर रहा है.
2008 में राजस्थान ने जीता था पहला आईपीएल खिताब
जब आईपीएल दो महीने पहले शुरू हुआ था तो किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि इस सीजन के फाइनल मुकाबले में टॉस के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन जायेंगे. गुजरात टाइटंस के पास अपने घरेलू मैदान पर पहला आईपीएल खिताब जीतने का मौका मिला है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स दूसरी बार खिताब जीतकर अपने पहले कप्तान दिवंगत शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दे सकता है. 2008 में राजस्थान ने वॉर्न की कप्तानी में पहला आईपीएल खिताब जीता था.
गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, कहां देखें लाइव
गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा. स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और हॉटस्टार पर इसका सीधा प्रसारण देख सकते हैं. मैच रात आठ बजे से शुरू होगा, लेकिन इसका सीधा प्रसारण शाम छह बजे से ही शुरू हो जायेगा. रंगारंग कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण किया जायेगा. दो साल के बाद आईपीएल का समापन समारोह आयोजित किया जा रहा है.
वेदर अपडेट, पिच रिपोर्ट
मौसम की बात करें तो गुजरात और राजस्थान के मैच के दौरान बारिश का अनुमान केवल दो फीसदी है. बारिश की वजह से मैच के बाधित होने की कोई संभावना नहीं है. हवा की गति 19 किमी/घंटे होगी. रात गर्म और उमस भरी होगी क्योंकि आसमान में कुछ बादल हो सकते हैं. आर्द्रता 65 फीसदी रहने का अनुमान है. इस मैदान पर यह टूर्नामेंट का दूसरा मैच होगा. पिच पर गेंदबाजों को टर्न मिलेगा. वहीं तेज आउटफिल्ड के कारण बड़े स्कोर बनने की भी संभावना है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, यश दयाल.
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ओबेद मैककॉय, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.