28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

DC vs MI IPL 2022: नेट पर अर्जुन तेंदुलकर ने जमकर बहाया पसीना, यॉर्कर गेंद पर उखाड़े स्टंप्स, देखें VIDEO

आईपीएल 2022 में आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से है. आज के मैच में अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू करने का चांस है. वे नेट पर पसीना बहा रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स को आज हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, तभी टीम प्लेऑफ में जगह बना पायेगी.

मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर नेट्स पर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. वह महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं और मुंबई की टीम के लिए सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं. हालांकि 22 वर्षीय को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में डेब्यू करना अब भी बाकी है. लेकिन अर्जुन प्रशिक्षण सत्रों में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. गुरुवार को मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया गया, जिसमें अर्जुन को सटीक यॉर्कर गेंदबाजी करते देखा जा सकता है.

नेट पर खूब अभ्यास कर रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर पहले मुंबई इंडियंस के साथ नेट गेंदबाज थे और फिर उन्हें आईपीएल के 2021 संस्करण से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा चुना गया. उन्होंने पिछले सीजन में एक भी मैच नहीं खेला था और मौजूदा आईपीएल से पहले मेगा नीलामी में उन्हें फिर से मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा. आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई को इस सीजन का आखिरी मुकाबला खेलना है.

Also Read: IPL 2022 : अर्जुन तेंदुलकर को मिलेगा एक मैच ? ‘वर्चुअल’ क्वार्टर-फाइनल में मुंबई और दिल्ली की भिड़ंत
रोहित शर्मा ने कही यह बात

आज के मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू की उम्मीद की जा रही है. इससे पहले, भविष्य पर नजर रखते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वे अधिक से अधिक खिलाड़ियों को आजमाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे लिए अब प्लेऑफ का सफर समाप्त हो गया है, लेकिन हम अने लीग मुकाबलों में बेंच स्ट्रैंथ को पूरी तरह परखना चाहेंगे.

हैदराबाद ने पिछले मैच में मुंबई को हराया 

सनराइजर्स हैदराबाद से तीन रनों से हारने के बाद मुंबईइ इंडियंस को मौजूदा सीजन की अपनी 10वीं हार का सामना करना पड़ा. जीत के लिए 194 रनों का पीछा करते हुए मुंबई की पारी सात विकेट पर 190 रन पर खत्म हुई. मुंबई अपना आखिरी लीग मैच शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. प्रस्तुति समारोह में मुंबई की गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर, रोहित ने कहा कि हम भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुछ चीजों को आजमाना चाहते थे.

Also Read: IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर करेंगे डेब्यू! जानें दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI
हैदराबाद को मुंबई से मिली कड़ी टक्कर

रोहित ने कहा कि हम कुछ लोगों को खेल की कुछ स्थितियों में दबाव में गेंदबाजी करने की कोशिश कराना चाहते थे. मैंने सोचा था कि उन्होंने 193 तक पहुंचने के लिए बहुत अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन जिस तरह से हमने पिछले छोर पर चीजों को वापस खींच लिया वह एक अच्छा प्रयास था. सीजन के आखिरी गेम के बारे में पूछे जाने पर कप्तान ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत सरल है. हम बस बॉक्स पर टिक करना चाहते हैं, यदि संभव हो तो एक शानदार जीत पर खत्म करना चाहते हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें