38.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

14 साल का वनवास खत्म, दूसरी बार फाइनल में पहुंच राजस्थान रॉयल्स, देखें विजेता और उपविजेता की पूरी सूची

14 साल के अंतराल के बाद राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के फाइनल में एक बार फिर जगह बनाने में सफल हो गया है. पहला आईपीएल खिताब 2008 में राजस्थान ने ही जीता था. उस समय के बाद राजस्थान की टीम एक बार भी फाइनल में जगह नहीं बना पायी थी. जोस बटलर इस सीजन के हीरो हैं.

राजस्थान रॉयल्स की टीम बुधवार को आईपीएल 2022 के क्वालीफायर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर फाइनल में पहुंच गयी हैं. 2008 के बाद यह पहला मौका है जब राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल में पहुंची है. इस बीच 14 साल तक टीम फाइनल में नहीं पहुंच पायी थी. राजस्थान को फाइनल तक ले जाने का पूरा श्रेय सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को जाता है.

जोस बटलर ने जड़ा सीजन का चौथा शतक

जोस बटलर ने इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए चार शतक जड़े हैं. उतने ही अर्धशतक के साथ बटलर ने अब तक 16 मुकाबलों में 800 से अधिक रन बनाये हैं. शुक्रवार की राज बटलर ने आरसीबी के खिलाफ 106 रनों की नाबाद पारी खेली. बटलर की इस पारी के दम पर राजस्थान ने आरसीबी को सात विकेट से हराकर शान से फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल से हार कर लौटे शिखर धवन की लात-घूसे से पिटाई, वीडियो वायरल
पहला आईपीएल खिताब राजस्थान ने जीता था

2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तो पहला ट्रॉफी राजस्थान रॉयल्स ने ही उठाया था. तब राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. वह मुकाबला मुंबई में खेला गया था. उस सीजन में राजस्थान के टॉप स्कोरर शेन वाटसन थे. उन्होंने 15 मुकाबलों में 472 रन बनाये थे. फाइनल मुकाबले में युसूफ पठान प्लेअर ऑफ द मैच चुने गये थे. उन्होंने उस सीजन में 435 रन का योगदान दिया था.

जोस बटलर हैं टॉप स्कोरर

आईपीएल 2022 में टॉप स्कोरर जोस बटलर हैं. 16 मुकाबलों में बटलर ने अब तक चार शतक और चार अर्धशतक की मदद से 824 रन बना लिये हैं. शुक्रवार को उन्होंने विराट कोहली के 2016 के चार शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. राजस्थान को फाइनल तक पहुंचाने में युजवेंद्र चहल का योगदान भी काफी है. चहल के लिए यह सीजन शानदार रहा और उन्होंने अब तक 26 विकेट चटकाये हैं.

Also Read: Rajat Patidar: आईपीएल के नये सितारे रजत पाटीदार की सफलता की कहानी, 8 साल की उम्र में ही थाम लिया था बल्ला
2008 से 2021 तक के विजेता और उपविजेता की सूची

सीजन – विजेता टीम का नाम – उपविजेता टीम का नाम

2008 – राजस्थान रॉयल्स – चेन्नई सुपर किंग्स

2009 – डेक्कन चाजर्स – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

2010 – चेन्नई सुपर किंग्स – मुंबई इंडियंस

2011 – चेन्नई सुपर किंग्स – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

2012 – कोलकाता नाइट राइडर्स – किंग्स इलेवन पंजाब

2013 – मुंबई इंडियंस – चेन्नई सुपर किंग्स

2014 – कोलकाता नाइट राइडर्स – किंग्स इलेवन पंजाब

2015 – मुंबई इंडियंस – चेन्नई सुपर किंग्स

2016 – सनराइजर्स हैदराबाद – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

2017 – मुंबई इंडियंस – राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स

2018 – चेन्नई सुपर किंग्स – सनराइजर्स हैदराबाद

2019 – मुंबई इंडियंस – चेन्नई सुपर किंग्स

2020 – मुंबई इंडियंस – देल्ही कैपिटल्स

2021 – चेन्नई सुपर किंग्स – कोलकाता नाइट राइडर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें