IPL: एमएस धौनी कितने साल तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे? CSK के सीईओ ने दिया बड़ा बयान

IPL, IPL 2020, MS Dhoni: आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है और यहां झारखंड के महेंद्र सिंह धौनी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी करते नजर आएंगे. 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद लोगों को धौनी अब आईपीएल के मैदान में दिखेंगे. वह आगे और कितने साल तक सीएसके के लिए खेलेंगे लोग इसके बारे में भी कयास लगाते रहते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2020 12:42 PM

IPL, IPL 2020, MS Dhoni, CSK CEO : आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है और यहां झारखंड के महेंद्र सिंह धौनी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी करते नजर आएंगे. 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद लोगों को धौनी अब आईपीएल के मैदान में दिखेंगे. वह आगे और कितने साल तक सीएसके के लिए खेलेंगे लोग इसके बारे में भी कयास लगाते रहते हैं.

इन्हीं कयासों के मद्दनेजर सीएसके के सीईओ सीईओ कासी विश्वनाथन का मानना है कि धौनी आइपीएल 2022 तक खेलेंगे और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर वे चिंतित नहीं हैं, क्योंकि वह लंबे समय के अंतराल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं. धौनी की आईपीएल के लिए तैयारियों और उनकी भविष्य में उपलब्धता के बारे में इंडिया टुडे से बात करते हुए कासी विश्वनाथन ने कहा कि जी हां हम आशा कर रहे हैं कि वो आईपीएल 2020 और 2021 दोनों में टीम का हिस्सा होंगे. संभवत: आईपीएल 2022 के लिए भी.

Also Read:
किंग्स इलेवन पंजाब के मालिक नेस वाडिया ने कहा, आईपीएल में रोजाना कोरोना जांच की मांग जायज

उन्होंने आगे कहा कि मुझे मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सूचना मिली है कि वो झारखंड में इनडोर नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं. हमें टीम के कप्तान की कोई चिंता नहीं है. हम कभी उनके बारे में चिंतित नहीं होते हैं वो अपनी जिम्मेदारी समझते हैं और अपने साथ अपनी टीम का ख्याल रखते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की यूएई रवानगी के बारे में कहा कि टीम 21 अगस्त को चेन्नई से यूएई रवाना हो जाएगी.

15 से 20 अगस्त के बीच लगेगा कैंप

उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि सभी खिलाड़ी 14 अगस्त को चेन्नई में एकत्र होंगे. इसके बाद सीएसके 15 से 20 अगस्त के बीच इन सभी खिलाड़ियों के लिए एक कैंप आयोजित करेगी. ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने के लिए सीएसके तमिलनाडू सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार कर रही है.

Also Read: IPL से धौनी की प्रतिभा को नहीं मापा जा सकता, नेहरा ने माही के लिए कही यह बड़ी बात
आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं धौनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विश्व क्रिकेट के नंबर वन मैच फिनिशर हैं. जी हां धोनी ही वह भारतीय खिलाड़ी हैं जिनके बल्ले से आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक छ्क्कों बारिश हुई है. आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक, एमएस धौनी ने सीएसके को तीन आईपीएल खिताब दिलाए हैं. यहां तक कि चेन्नई की टीम ने उनकी कप्तानी में दस सत्रों में आठ फाइनल खेले हैं.

मैचों में मिली जीत की संख्या के लिहाज से भी धौनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं. धौनी ने अब तक मात्र दो बार ही किसी दूसरी आईपीएल टीम (राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स )के लिए बल्लेबाजी की है. धौनी के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 9 बार फाइनल खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसमें उन्होंने चेन्नई की ओर से 8 बार फाइनल खेलते हुए टीम को 3 बार खिताब भी जिताया है. एक बार उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए फाइनल खेला था.माही के नाम आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 174 मैच खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version