‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह कोरोना पॉजिटिव, घर में हुए कोरेंटिन

Milkha Singh corona positive, Former Indian sprinter Milkha Singh पांच बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और 1960 के रोम ओलंपिक में 400 मीटर फाइनल में चौथे स्थान पर रहने वाले फर्राटा धावक मिल्खा सिंह कोरोना संक्रमित हो गये हैं. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन में रख लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2021 3:27 PM
  • फर्राटा धावक मिल्खा सिंह कोरोना संक्रमित

  • 91 साल के मिल्खा में कोरोना के कोई लक्ष्ण नहीं, डॉक्टर ने कहा, 3-4 दिन में हो जाएंगे ठीक

  • मिल्खा ने एशियाई खेलों में 5 बार स्वर्ण पदक पर किया है कब्जा

पांच बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और 1960 के रोम ओलंपिक में 400 मीटर फाइनल में चौथे स्थान पर रहने वाले फर्राटा धावक मिल्खा सिंह कोरोना संक्रमित हो गये हैं. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन में रख लिया है.

‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर 91 साल के मिल्खा सिंह में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. फिलहाल मिल्खा सिंह चंडीगढ़ स्थित अपने घर पर होम कोरेंटिन हैं.

इधर कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मिल्खा सिंह हौरान हैं. उन्होंने बताया कि उनके कुछ हेल्पर कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे, जिसके बाद पूरे परिवार वालों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें वो पॉजिटिव आये.

Also Read: Asia Cup 2021 : कोरोना के कारण एशिया कप रद्द, भारत-पाक मुकाबले के लिए करना होगा इंतजार

मिल्खा में कोरोना के कोई लक्ष्ण नहीं

मिल्खा सिंह में फिलहाल कोरोना के कोई लक्ष्ण नहीं हैं. उन्होंने बताया कि वो पूरी तरह ठीक हैं. उन्हें न तो बुखार है और न ही कफ है. उनके डॉक्टर ने बताया कि वो 3 से 4 दिनों में ठीक हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि वह बुधवार को जॉगिंग भी की.

मिल्खा 5 बार के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता हैं

मिल्खा सिंह ने एशियाई खेलों में पांच बार स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. हालांकि1960 रोम ओलंपिक में मिल्खा पदक जीतने में कामयाब नहीं हो पाये और चौथे स्थान पर रहते हुए उसका दौरा खत्म हुआ था. मालूम हो मिल्खा के बेटे जीव मिल्खा गोल्फर हैं और फिलहाल दुबई में हैं.

गौरतलब है कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में भारी तबाही मचाई है. पिछले दिनों रोजाना 4 लाख से अधिक नये केस सामने आ रहे थे, लेकिन अब कुछ हद तक स्थिति में सुधार नजर आ रही है. फिलहाल दैनिक आंकड़ों में थोड़ी कम दर्ज की जा रही है. अब रोजाना ढाई लाख के करीब नये कोरोना केस सामने आ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर से देश में मौतों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रहा.