Lionel Messi to join Saudi Arabia's Al Hilal club: दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह लियोनल मेसी भी अब सऊदी अरब क्लब के साथ जुड़ सकते हैं. अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर मेसी फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सैंट जर्मेन (PSG) के लिए खेलते हैं. वह 2021 में बार्सिलोना के बाद इस क्लब से जुड़े थे. सूत्रों के अनुसार, जून में मेसी का पीएसजी के साथ करार खत्म हो रहा है. ऐसे में मेसी साऊदी अरब के क्लब अल हिलाल से करार कर सकते हैं.
मेसी अल-हिलाल के साथ साइन करेंगे 522 मिलियन यूरो की डील
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जेंटीना के कप्तान और वर्ल्डकप विजेता लियोनल मेसी सऊदी अरब के अल-हिलाल क्लब के साथ 522 मिलियन 4 अरब 70 करोड़ की डील साइन करने जा रहे हैं. कल्ब ने करार लगभग फाइनल कर दिया है. जिसको मेसी जल्दी ही साइन कर सकते हैं. वहीं, मेसी मध्य पूर्वी देशों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साऊदी अरब के साथ एक कमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर मेसी और रोनाल्डो राइवलरी देखने को मिलेगा. रोनाल्डो इस वक्त अल हिलाल के राइवल क्लब अल नस्र के लिए खेलते हैं. दोनों के बीच एक बार फिर पुराने दिनों की तरह जबरदस्त कॉन्टेस्ट देखने को मिल सकता है.
सऊदी जाने पर मेसी पर लगा बैन
आपको बता दें कि 35 वर्षीय लियोनल मेसी पर उनके क्लब पीएसजी ने सऊदी अरब जाने पर 2 हफ्ते का बैन लगाया है. मेसी बिना बताए अपने कमर्शियल कमिटमेंट की वजह से सऊदी अरब गए थे, उन्होंने पेरिस सैंट जर्मेन के साथ इसके लिए एक प्रैक्टिस सेशन भी मिस किया था. वहीं इसके बाद मेसी ने इसके लिए माफी भी मांगी थी, जिसकी वीडियो भी वायरल हुई थी. इसी के साथ मेसी अपने पूर्व क्लब बार्सेलोना के साथ भी काफी समय से चर्चा में चल रहे थे. बार्सिलोना उनको वापसी लाने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन क्लब खराब फाइनेंशियल स्थिति होने की वजह से ऐसा होना मुश्किल लग रहा है.