38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Fifa World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनीशिया को 1-0 से हराया, गोल दागने के बाद ड्यूक ने मनाया अनोखा जश्न

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल ड्यूक ने एक गोल दागा, जिससे टीम को जीत मिली. ड्यूक ने अपनी टीम के लिए 23वें मिनट गोल दागा. ऑस्ट्रेलिया की 2010 में सर्बिया के खिलाफ जीत के बाद विश्वकप में यह पहली जीत है. ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में फ्रांस से 4-1 से हार मिली थी.

फीफा विश्व कप ग्रुप डी के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनीशिया को 1-0 से हराया और टूर्नामेंट में अपनी उम्मीद जीवंत रखी. ऑस्ट्रेलिया को नॉकआउट में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए इस मैच में केवल ड्रॉ की जरूरत थी लेकिन ड्यूक के 23वें मिनट में किए गए गोल से वह पूरे तीन अंक हासिल करने में सफल रहा.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल ड्यूक ने एक गोल दागा

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल ड्यूक ने एक गोल दागा, जिससे टीम को जीत मिली. ड्यूक ने अपनी टीम के लिए 23वें मिनट गोल दागा. ऑस्ट्रेलिया की 2010 में सर्बिया के खिलाफ जीत के बाद विश्वकप में यह पहली जीत है. ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में फ्रांस से 4-1 से हार मिली थी. ट्यूनीशिया को 1-0 से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें अंतिम 16 में पहुंचने की बन गयी है.

Also Read: FIFA World Cup 2022: रोनाल्डो ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, पुर्तगाल ने घाना को 3-2 से हराया, PHOTOS

ड्यूक ने गोल दागने के बाद मनाया अनोखा जश्न

आज के मुकाबले में दोनों टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ड्यूक ने ऐसे में अपनी चपलता दिखाकर गोल दागा. उन्होंने पहले मैदान के बीच में गेंद को संभाला और फिर उसे क्रेग गुडविन के पास दिया. इसके बाद ड्यूक ने तेज दौड़ लगाई और गुडविन के क्रॉस पर दर्शनीय गोल किया. ड्यूक ने गोल करने के बाद अपने हाथ से हवा में ‘जे’ बनाया जो उनके पुत्र जैकसन के लिए था. जैकसन स्टेडियम में मौजूद थे. इस गोल से लाल रंग के वस्त्र पहनकर स्टेडियम में पहुंचे ट्यूनीशिया के समर्थक सन्न रह गए जबकि पीले वस्त्रों से सज्जित ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक बल्लियों उछलने लगे.

ट्यूनीशिया के पास नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत

ट्यूनीशिया अपने छठे विश्वकप में खेल रहा है लेकिन वह कभी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाया. वह अब भी नॉकआउट में जगह बना सकता है लेकिन इसके लिए उसे फ्रांस की मजबूत टीम को हराना होगा.

ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल

ग्रुप डी में अब फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया दोनों के तीन-तीन अंक हैं. डेनमार्क और ट्यूनीशिया के एक एक अंक हैं. फ्रांस को अभी डेनमार्क का सामना करना है. इस ग्रुप के अंतिम चरण के मैच बुधवार को खेले जाएंगे जिसमें ट्यूनीशिया का सामना फ्रांस से और ऑस्ट्रेलिया का डेनमार्क से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें