28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

FIH Hockey World Cup Tour: 11 दिसंबर को रांची पहुंचेगी वर्ल्डकप ट्रॉफी, फैंस कर सकेंगे दीदार

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को एक समारोह में हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की को ट्रॉफी सौंपी. अगले 21 दिन में ट्रॉफी झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सहित 13 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की यात्रा करेगी.

FIH Hockey World Cup Trophy tour: एफआइएच पुरुष 2023 हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी का दौरा सोमवार को शुरू हुआ. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यहां एक समारोह में हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की को ट्रॉफी सौंपी. अगले 21 दिन में ट्रॉफी झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सहित 13 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की यात्रा करेगी. इस दौरान 11 दिसंबर को ट्रॉफी रांची पहुंचेगी. इस अवसर हॉकी झारखंड के द्वारा 11 दिसंबर को खेल प्रेमियों के दर्शन के लिए ट्रॉफी का प्रदर्शन किया जायेगा.

पूरे भारत का दौरा करेगी हॉकी विश्वकप ट्रॉफी

इससे पहले 10 दिसंबर को यह जमशेदपुर पहुंचेगी. सोमवार को ट्रॉफी के दौरे की सफलता की कामना करते हुए मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा कि ‘यह टीमों और प्रशंसकों के लिए यादगार विश्व कप होगा. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हॉकी पुरुष विश्व कप ट्रॉफी दौरा पूरे भारत में विश्व कप के लिए उत्साह पैदा करेगा. हम 16 टीमों की मेजबानी करेंगे और मैच भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जायेंगे.’ बता दें कि हॉकी विश्व कप 13 जनवरी से शुरू होगा और इसका फाइनल 29 जनवरी को खेला जायेगे.

Also Read: FIFA World Cup 2022: नेमार के कमाल से क्वार्टर फाइनल में पहुंचा ब्राजील, दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया
25 दिसंबर को ट्रॉफी भुवनेश्वर वापस आयेगी

ट्रॉफी 25 दिसंबर को ओडिशा लौटने से पहले देश के विभिन्न राज्यों में घूमेगी. ओडिशा लौटने के बाद ट्रॉफी राज्य के सभी जिलों का दौरा करेगी. अधिकारियों ने बताया कि ट्रॉफी को हॉकी के लिए मशहूर सुंदरगढ़ जिले के 17 ब्लॉक में भी ले जाया जायेगा. इसके बाद ट्रॉफी भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में वापस आयेगी. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में ओडिशा के खेल मंत्री तुषारकांति बेहेरा, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह, राज्य के खेल सचिव आर विनिल कृष्णा, हॉकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक भी शामिल थे.

Also Read: FIFA WC 2022: दीपिका पादुकोण फाइनल में वर्ल्डकप ट्रॉफी से हटाएंगी पर्दा, ऐसा करने वाली पहली ग्लोबल स्टार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें