भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपने प्रदर्शन में समर्थन जुटाने के लिये विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया समेत प्रदर्शनकारी पहलवान उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे. उनका मकसद 28 मई को नये संसद भवन के सामने होने वाली महिलाओं की महापंचायत के लिये समर्थन जुटाना है. पहलवानों ने पहले भी कहा था कि उन्हें अपने इस आंदोलन में समर्थन की जरूरत है.
बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट गये हरियाणा
बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट हरियाणा के जींद गये हैं तो रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान पंजाब गये हैं. जंतर मंतर पर धरने पर मोर्चा संभालने वाली पहलवान संगीता फोगाट ने कहा कि वे सभी अलग-अलग स्थानों का दौरा करके भावी कार्रवाई की योजना को लेकर खाप नेताओं से बात कर रहे हैं. बता दें कि महिला पहलवानों के आरोप के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
संगीता फोगाट ने दी जानकारी
संगीता ने कहा, ‘विनेश और बजरंग जींद में खाप नेताओं से मिलेंगे जबकि साक्षी और सत्यव्रत पंजाब में महापंचायत के लिये समर्थन जुटा रहे हैं. अगर बृजभूषण को गिरफ्तार करने की हमारी मांग नहीं मानी गयी तो हम नये संसद भवन के सामने महापंचायत करेंगे.’ सात महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण के खिलाफ देश के शीर्ष पहलवान एक महीने से अधिक समय से धरने पर हैं. वे राजधानी में बंगला साहिब गुरुद्वारा, हनुमान मंदिर, राजघाट समेत विभिन्न जगहों पर जा चुके हैं. उन्होंने 23 मई को कैंडल लाइट मार्च भी निकाला.